Samachar Nama
×

ENG vs NED David Malan ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, ऐसा करने वाले बने दूसरे इंग्लिश खिलाड़ी

ENG vs NED Dawid 111111111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  इंग्लैंड ने नीदरलैंड के खिलाफ वनडे मैच में    498 रनों का  विशाल  स्कोर खड़ा करके इतिहास रचा है ।   इंग्लैंड के लिए मुकाबले में  तीन बल्लेबाजों ने तूफानी शतक जड़े ।इन बल्लेबाजों में एक नाम स्टार   बल्लेबाज डेविड मलान का भी है। डेविड मलान ने शानदार पारी खेलने के साथ ही बडी उपलब्धि भी अपने नाम की है।
 

IND VS SA 4th T20I  कार्तिक और पांड्या ने खेली शानदार पारी, भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 170 रनों  का लक्ष्य 
 

नीदरलैंड के खिलाफ  खेलते हुए    डेविड मलान ने अपने  करियर का पहला वनडे शतक जड़ दिया ।उन्होंने 90 गेंदों पर शतक जड़ा ।मलान ने  7 चौके  और दो छक्के की मदद से    वनडे में अपनी पहली सेंचुरी पूरी की । शतक जड़ते ही मलान के नाम बड़ी उपलब्धि भी दर्ज हो गई।

ENG VS NED जोस बटलर ने रचा इतिहास , 14 छक्के जड़कर बनाया तूफानी शतक

 बता दें कि  34 वर्षीय डेविड मलान  तीनों प्रारूप में  शतक बनाने वाले इंग्लैंड के दूसरे मेंस क्रिकेटर बन गए हैं । डेविड मलान से पहले इंग्लैंड के जोस बटलर  तीनों प्रारूप में शतक  ठोक चुके हैं । डेविड मलान  इंग्लैंड के तीसरे ऐसे क्रिकेटर  बन गए हैं  जिन्होंने   तीनों प्रारूप में शतक जड़ा है।

Yashasvi Jaiswal ने रचा इतिहास Rohit Sharma, Ajinkya Rahane  जैसे दिग्गजों के क्लब में मारी एंट्री

बता दें कि  डेविड मलान ने इंग्लैंड के लिए   22 टेस्ट, 6 वनडे और 36 टी20 मैच अब तक खेले हैं ।उनके नाम तीनों फॉर्मेट में शतक दर्ज हो गया है।नीदरलैंड के खिलाफ मैच की बात की जाए तो इंग्लैंड ने  अपने तीन बल्लेबाजों के शतक के दम पर    50 ओवर में  4 विकेट पर 498 रन बनाने का काम किया।   डेविड मलान के अलावा      फिल सॉल्ट ने   93 गेंदों में 122  और जोस बटलर ने   70 गेंदों में  162 रन की पारी खेली।

Share this story