Samachar Nama
×

IND VS SA 4th T20I  कार्तिक और पांड्या ने खेली शानदार पारी, भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 170 रनों  का लक्ष्य 

ENG VS NED111111111111111111111111111111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथा टी 20 मैच  राजकोट के  सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले में  दक्षिण  अफ्रीका ने  टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। टॉस  हारकर पहले खेलते हुए  भारतीय टीम   निर्धारित  20 ओवर में  6 विकेट पर    169 रन बनाने में सफल रही।

ENG VS NED जोस बटलर ने रचा इतिहास , 14 छक्के जड़कर बनाया तूफानी शतक


टीम इंडिया के लिए पारी की  शुरुआत रितुराज गायकवाड़ और   ईशान किशन की जोड़ी ने  की ।हालांकि  टीम को पहला  ही बड़ा झटका  ओपनर बल्लेबाज रितुराज गायकवाड़  के रूप में लगा जो 5 रन बनाकर लुंगी एंगीडी की गेंद पर डीकॉक को कैच दे बैठे। टीम को दूसरा झटका   श्रेयस  अय्यर के रूप में लगा जो     4 रन बनाकर मार्को जेनसन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए।  

Yashasvi Jaiswal ने रचा इतिहास Rohit Sharma, Ajinkya Rahane  जैसे दिग्गजों के क्लब में मारी एंट्री

 भारत का तीसरा विकेट   ईशान किशन के रूप में गिरा जो  26 गेंदों में 3 चौके    और  एक छक्के की मदद से 27 रन की पारी खेलकर एनरिक नॉर्त्जे का शिकार हो गए।इसके बाद टीम ने    कप्तान ऋषभ पंत का विकेट  गंवाया जो  23 गेंदों में    17 रन की पारी खेल सके।इसके  बाद टीम का पांचवा विकेट      हार्दिक पांड्या के रूप  में गिरा ।उन्होंने 31 गेंदों में 3 चौके और   तीन छक्के की मदद से  46 रन की पारी खेली।

Breaking IND VS SA 4th T20I Live  दक्षिण  अफ्रीका ने जीता टॉस, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI 

IND vs SA 4th T20: चौथे टी20 में ऋषभ पंत के सामने होगी बड़ी चुनौती, इस गलती से करना होगा बचाव

टीम ने फिर दिनेश कार्तिक  के रूप में अपना विकेट गंवाया। कार्तिक ने मुश्किल वक्त में टीम के लिए     27 गेंदों में 9 चौके और  दो छक्के की मदद से  55 रन की पारी खेली। अक्षर पटेल 8 और   हर्षल पटेल     1 रन बनाकर नाबाद रहे। दक्षिण अफ्रीका के लिए  लुंगी एंगीडी ने   दो विकेट लिए । वहीं  मार्को जेनसन , ड्वेन प्रोटियोस, एनरिक नॉर्त्जे और केशव महाराज ने 1-1 विकेट लिए। 

ENG vs IND: पहले से ही फॉर्म में हैं कोहली-रोहित, केएल राहुल की चोट ने बढ़ा दी टीम इंडिया की टेंशन

Share this story