Samachar Nama
×

ENG VS NED जोस बटलर ने रचा इतिहास , 14 छक्के जड़कर बनाया तूफानी शतक

ENG VS NED jos buttler---11

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। नीदरलैंड के खिलाफ  वनडे मैच में   इंग्लैंड ने अपने बल्लेबाजों के तूफानी  प्रदर्शन के दम पर  50 ओवर में 4 विकेट पर 498 रनों का विशाल स्कोर बनाकर  इतिहास रच दिया। मुकाबले में इंग्लैंड के लिए   तीन बल्लेबाजों ने शतक जड़े , जिसमें जोस बटलर, फिल साल्ट और डेविड मलान शामिल रहे । जोस बटलर ने   तो अपनी तूफानी शतकीय पारी में 14 छक्के जड़े ।
ENG VS NED jos buttler---111

मुकाबले में इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी जोस बटलर का तूफानी जलवा देखने को मिला । जोस बटलर ने 27 गेंद पर  2 चौके और  5 छक्के जमाते हुए    अपना  अर्धशतक पूरा किया ।इसके बाद 47  गेंद पर    छक्कों की संख्या  8 और चौकों को    6 तक पहुंचाते हुए शतक पूरा किया।
ENG VS NED jos buttler---11

65 गेंद पर छक्कों की संख्या  8 और चौकों को  6 तक पहुंचाते हुए शतक पूरा किया।  उन्होंने 70 गेंदों में  7 चौके और  14 छक्के की दम पर  नाबाद 162 रन की पारी खेली। इंग्लैंड की ओर से   सबसे तेज शतक  बटलर के नाम है जो उन्होंने 2015 में पाकिस्तान के  खिलाफ  46 गेंद पर लगाया था।
ENG VS NED jos buttler---11

इंग्लैंड ने नीदरलैंड के   खिलाफ पहाड़ सा स्कोर खड़ा करके  एक बार फिर  अपनी बादशाहत साबित की । 481 रन के अपने ही सर्वाधिक स्कोर   को तोड़कर    इंग्लैंड ने वनडे में  498 रन  बनाने का नया विश्व रिकॉर्ड बना दिया।इंग्लैंड को मैच में  शुरुआत तो अच्छी  मिली लेकिन मध्यक्रम में  जोस बटलर के  तूफानी शतक के दम पर ही इंग्लैंड की टीम   यह बडा स्कोर खड़ा कर  पाई। जोस बटलर आईपीएल 2022 की  अपनी जबरदस्त फॉर्म को कायम रखते हुए नजर आए।

ENG VS NED jos buttler---11

Share this story