IND vs SA Dinesh Karthik ने ध्वस्त किया Ms Dhoni का ये बड़ा स्पेशल रिकॉर्ड
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारत ने दक्षिण अफ्रीका को चौथे टी 20 मैच में 82 रनों से मात देकर सीरीज में बराबरी की । टीम इंडिया की इस जीत के हीरो स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक रहे हैं। दिनेश कार्तिक ने पहला टी 20 अर्धशतक जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाने में योगदान दिया।
IND VS SA भारत और दक्षिण अफ्रीका के चौथे T20 मैच का Highlights Video देखें यहां

दिनेश कार्तिक ने छठे या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए 55 रनों की पारी खेली और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड तोड़ दिया । महेंद्र सिंह धोनी ने टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में छठे या उससे नीचे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 52 रन बनाए थे और अब कार्तिक धोनी से आगे निकल गए हैं।
IND VS SA 4th T20I टीम इंडिया ने 82 रनों से जीता मुकाबला, सीरीज में की बराबरी

आपको बता दें कि कार्तिक भारत के पहले टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच का हिस्सा थे और उसके बाद से उनके बल्ले से कोई अर्धशतक नहीं निकला था। उन्होंने अपने करियर का पहला टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ही जोहान्सबर्ग में ही खेला था जिसमें उन्होंने 28 गेंदों पर 31 रनों की नाबाद पारी खेली थी ।
IND और PAK के खिलाड़ी एक टीम के लिए खेलते आ सकते हैं नजर, जानिए कैसे होगा ये

लेकिन 16 साल बाद कार्तिक ने अपनी पहली और ताबड़तोड़ फिफ्टी पूरी की।उन्होंने मात्र 26 गेंदों पर ही अपना अर्धशतक जड़ दिया । दिनेश कार्तिक ने मुकाबले में 27 गेंदों में 9 चौके और दो छक्के की मदद से 54 रनों की पारी खेली इस दौरान स्ट्राइक रेट 200 से ज्यादा का रहा ।टीम इंडिया के लिए चौथे टी 20 मैच के तहत करो या मरो की स्थिति थी।ऋषभ पंत की अगुवाई वाली टीम सीरीज जीत के साथ अपनी उम्मीदों को कायम रखने में सफल रही।


