Samachar Nama
×

IND vs SA टीम इंडिया की जीत से खुश हुए कप्तान Rishabh Pant, इन खिलाड़ियों की जमकर तारीफ
 

Rishabh Pant IND VS SA T20--11

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। ऋषभ पंत की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने  चौथे टी 20 मैच में     82 रनों से  दक्षिण अफ्रीका  को मात देने का काम किया। भारत चौथा मैच जीतकर सीरीज में 2-2 की बराबरी करने में सफल रही । टीम इंडिया की जीत में  दिनेश कार्तिक के  शानदार  अर्धशतक और     आवेश खान की  घातक गेंदबाजी (4 विकेट ) का योगदान रहा है।

IND vs SA Dinesh Karthik ने ध्वस्त किया Ms Dhoni का ये बड़ा स्पेशल रिकॉर्ड
 


IND vs SA: टीम इंडिया चौथे T20 मैच में कर सकती है 3 बदलाव, स्टार खिलाड़ी हो सकता है बाहर

भारत की जीत में  हार्दिक पांड्या  ने भी अपनी   पारी  से  योगदान दिया। कप्तान ऋषभ पंत ने  मुकाबले के बाद    शानदार प्रदर्शन  के लिए  खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की। दिनेश कार्तिक  ने कहा  , हमने कार्यान्वन  के बारे   में बात की थी और नतीजा  आपके सामने है।

IND VS SA भारत और दक्षिण अफ्रीका के चौथे T20 मैच का Highlights Video देखें यहां

IND VS SA 4th T20I 00-----------1

हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक की बल्लेबाजी के बारे में बात करते हुए ऋषभ पंत  ने कहा सचमुच खुश हूं दोनों की बल्लेबाजी से गेंदबाजों को  दबाव महसूस होने लगा।मुकाबले की बात की जाए तो भारतीय टीम ने टॉस  हारकर पहले खेलते हुए  20 ओवर में  6 विकेट पर 169 रन बनाए।

IND VS SA 4th T20I टीम इंडिया ने 82 रनों से जीता मुकाबला, सीरीज में की बराबरी 

IND VS SA 4th T20I 00-----------1

भारत के लिए   दिनेश कार्तिक ने  27  गेंदों में  9 चौके और  दो छक्के की मदद से   55 रन की पारी खेली । हार्दिक पांड्या  ने  27 गेंदों में     3 चौके और तीन छक्के की मदद से 46 रन की पारी  खेली। वहीं इसके जवाब में उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम 16.5 ओवर में  87 रनों पर जाकर ढेर हो गई।सीरीज के चौथे मैच के तहत  बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया  और इसलिए टीम इंडिया को जीत मिल सकी।सीरीज में बराबरी करने के बाद ऋषभ पंत की अगुवाई वाली टीम के पास सीरीज जीतने का मौका  भी रहने वाला है।

IND vs SA 4th T20: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका चौथे मैच में टॉस के बॉस को मिलेगा फायदा, पिछले मैचों से अलग पिच, कहां होगा लाइव प्रसारण

Share this story