Samachar Nama
×

 IPL को बंद करने की उठी थी मांग, अब सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया ये फैसला 
 

 IPL --0-1-1-11112222

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल की गिनती दुनिया की सबसे  बड़ी और प्रसिद्ध लीग में होती है। पिछले साल सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायिर की गई थी जिसमें दिल्ली के एक व्यक्ति ने आईपीएल मैचों पर रोक लगाने  के निर्देश देने की मांग की गई थी।इस याचिका पर अब सुप्रीम कोर्ट द्वारा फैसला सुना दिया गया है। बता दें कि पिछले साल आईपीएल 2021  कोरोना महामारी के बीच खेला गया था, आईपीएल का ये सीजन 2 पार्ट में हुआ था ।

IND VS SA दिल्ली में खेला जाएगा तीसरा वनडे, क्या बारिश डालेगी ख़लल, जानिए मौसम का हाल  

 IPL --0-1-1-11112222

आईपीएल 2021 की शुरुआत तो भारत में ही हुई थी, लेकिन कई खिलाड़ियों को कोरोना पॉजिटिव आने के बाद ये टूर्नामेंट यूएई में खेला गया।भारत में खेले गए मैचों के दौरान सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी। याचिका में मैचों में पर रोक लगाने और खिलाड़ियों की जान जोखिम में डालने के लिए कार्रवाई  करने की भी मांग की गई थी।

PAK vs NZ  5 महीने के भीतर दो बार पाकिस्तान का दौरा करेगी कीवी टीम, सामने आया शेड्यूल 

 IPL --0-1-1-11112222 IPL --0-1-1-11112222

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने उस याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया, जिसमें कोरोना महामारी के दौरान आईपीएल के मैच के आयोजन का मुद्दा उठाया गया था । सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि उस वक्त गुजरने के साथ ही कुछ याचिकाएं अप्रासंगिक हो गई हैं ।

Rishabh Pant की गर्लफ्रेंड ने शेयर किया ये वीडियो, फैंस ने Urvashi Rautela को किया ट्रोल

 IPL --0-1-1-11112222

चीफ जस्टिस यू.यू. ललित और जस्टिस एस.आर. भट पीठ ने याचिका को खारिज करते हुए कहा, हमें इस याचिका पर विचार करने का कोई कारण नहीं दिखता । बता दें कि आईपीएल में भाग लेने  का सपना दुनिया भर के फैंस देखते  हैं।इस कारण ही आईपीएल में देशी खिलाड़ियों के साथ-साथ विदेशी खिलाड़ियों की भरमार रहती है।बीसीसीआई के लिए भी आईपीएल बेहद ही एक महत्वूर्ण  टूर्नामेंट है जिसका सफल आयोजन हर हाल में कराना जरूरी है।

 IPL --0-1-1-11112222

Share this story