Samachar Nama
×

Rishabh Pant की गर्लफ्रेंड ने शेयर किया ये वीडियो, फैंस ने Urvashi Rautela को किया ट्रोल

Urvashi Rautela Rishabh Pant--1--1666222221111111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। ऋषभ पंत टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए हैं। पंत के ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला  ने पोस्ट करके बताया कि वह भी ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई  है। इन सब बातों के बीच  ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड  ईशा नेगी ने इंस्टाग्राम पर रील शेयर की, जिसके बाद फैंस ने उर्वशी रौतेला को ट्रोल कर दिया। ईशा नेगी की रील पर फैंस ने कई कमेंट्स किए हैं।

Team India ने Rishabh Pant को लेकर किया ये प्रयोग, T20WC में विरोधी टीमों को होगा सरप्राइज
 


T20 WC 2022 के प्लेइंग 11 में Rishabh Pant की नहीं बन रही है जगह, आंकड़े दे रहे हैं गवाही

किसी यूजर ने लिखा कि जल्द ऑस्ट्रेलिया पहुंच जाओ, नहीं तो उर्वशी रौतेला पंत को ले उड़ेगी।  एक दूसरे  यूजर ने लिखा,  भौकाल टाइट रखो नहीं  तो ऋषभ पंत हाथ से निकल जाएगा। उर्वशी पंत को पाने के लिए सात समुंदर पार भी पहुंच गई। एक और यूजर ने लिखा, उर्वशी ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई पंत के पीछे-पीछे  ।

IND vs SA  ईशान किशन ने कैसे खेली ताबड़तोड़ पारी ,  मैच के बाद खुद किया खुलासा  

Urvashi Rautela Rishabh Pant--1--1666.JPG

गौरतलब हो कि ऋषभ पंत को हाल ही में 4  अक्टूबर को बर्थडे रहा । जन्मदिन के मौके पर  गर्लफ्रेंड  ईशा नेगी पोस्ट शेयर करते  हुए  पंत के लिए प्यार का इजहार किया था। ईशा ने पोस्ट  में पंत को माय लव कहा था।ईशा और पंत की लवस्टोरी जगजाहिर है , लेकिन उर्वशी बीच पंत के लिए पोस्ट  करती रही हैं। उर्वशी रौतेला ने पंत के बर्थडे पर  एक वीडियो शेयर किया था  जिसमें फ्लाइंग  किस देते हुए  उन्होंने जन्मदिन की बधाई  दी थी।

क्रिकेट के बाद MS Dhoni अब फिल्म जगत में दिखाएंगे जलवा , सामने आई पहली झलक

Urvashi Rautela Rishabh Pant--1--1666.JPG

हालांकि उर्वशी ने नाम लिए बिना  ऋषभ पंत को  जन्मदिन  की बधाई  दी थी।ऋषभ पंत भारत के अहम खिलाड़ी हैं और  उनका जलवा अबटी 20 विश्व कप में देखने को मिलेगा।टी  20 विश्व कप में भारत  और पाकिस्तान  के बीच 23 अक्टूबर को  महामुकाबला होना है ।इस  मैच के लिए भारतीय  खिलाड़ियों की तैयारी  में जुटे हुए हैं। भारत  टूर्नामेंट से पहले अभ्यास मैच खेल रही।

Urvashi Rautela Rishabh Pant--1--1666.JPG

A post shared by Isha Negi (@ishanegi_)

 

Capture--1-101-1-1-1--1111122222.JPG

Capture--1-101-1-1-1--1111122222.JPG

Capture--1-101-1-1-1--1111122222.JPG

Share this story