Samachar Nama
×

Team India ने Rishabh Pant को लेकर किया ये प्रयोग, T20WC में विरोधी टीमों को होगा सरप्राइज
 

rishab pant

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टी 20 विश्व कप 2022 से पहले भारतीय टीम वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया इलेवन के खिलाफ अभ्यास मैच खेल रही है ।मुकाबले में भारत ने ऋषभ पंत को लेकर प्रयोग किया है।दरअसल इस अनाधिकारिक टेस्ट मैच का हिस्सा विराट कोहली, आर अश्विन और केएल राहुल जैसे खिलाड़ी नहीं हैं। अभ्यास मैच के तहत भारतीय टीम ने रोहित शर्मा के साथ ऋषभ पंत को ओपनिंग का मौका दिया ।

IND vs SA  ईशान किशन ने कैसे खेली ताबड़तोड़ पारी ,  मैच के बाद खुद किया खुलासा  
 

Rishabh Pant -1-11हालांकि मुकाबले में रोहित शर्मा और ऋषभ पंत की ओपनिंग जोड़ी कुछ खास कमाल कर नहीं पाई। कप्तान रोहित शर्मा तीन रन बनाकर आउट हुए, वहीं  ऋषभ पंत  9 रन की पारी खेल पाए। बता दें कि टी 20 विश्व कप के लिए भारत की मुख्य ओपनिंग जोड़ी केएल राहुल और  रोहित शर्मा की है , लेकिन ऋषभ पंत को लेकर जैसा प्रयोग किया गया , वह भी ओपनिंग का विकल्प हो सकते हैं ।

क्रिकेट के बाद MS Dhoni अब फिल्म जगत में दिखाएंगे जलवा , सामने आई पहली झलक

Rishabh Pant -1-11

ऋषभ पंत एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं और वह टीम इंडिया के लिए ओपन कर सकते हैं । वैसे भी अऩुभवी दिनेश कार्तिक की वजह से  बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली है । ऋषभ पंत को बतौर ओपनर टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है।

T20 World Cup 2022 को लेकर  Chris Gayle ने की बड़ी भविष्यवाणी, टीम  इंडिया के लिए कही चौंकाने वाली बात
 

Rishabh Pant -1-11

ऋषभ पंत का टी 20 विश्व कप में भारतीय टीम कैसे  इस्तेमाल करती है, यह देखने वाली बात रहती है । पिछले कुछ मैचों में ऋषभ पंत को  ज्यादा  मौके नहीं मिल सके और ऐसे में वह टी 20  क्रिकेट के तहत  ज्यादा कुछ कमाल नहीं कर सके हैं।ऋषभ पंत के पास टीम इंडिया के लिए  मैच जिताऊ प्रदर्शन करने की पूरी क्षमता है।टी 20 विश्व कप में  पंत को मौका मिलता है तो उन पर सबकी नजरें रहेंगी।
Virat, Pant--0-1-1-1-1-1-

Share this story