क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। महेंद्र सिंह धोनी की गिनती दुनिया के सबसे करिश्माई कप्तानों में होती है ।धोनी ने भारत को आईसीसी की तीन बड़ी ट्रॉफी दिलाईं हैं।2007 के टी 20 विश्व कप और 2011 का वनडे विश्व कप भी भारत ने उनकी अगुवाई में जीता । महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल के सफल कप्तानों में से एक हैं और अब भी उनका जलवा जारी है ।

वैसे इन सब बातों के बीच फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी यह है कि महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट के बाद फिल्म जगत में भी कदम रखने जा रहे हैं।बता दें कि धोनी का प्रोडक्शन हाउस धोनी एंटरनमेंट के नाम से चलेगा। LetsCinema ने ट्वीट करके जानकारी दी है ।
IND vs SA तीसरे वनडे के लिए टीम इंडिया की Playing 11 तय, इन खिलाड़ियों के साथ उतरेंगे कप्तान धवन
उन्होंने ट्विटर पर एक फोटो शेयर किया , जिसमें महेंद्र सिंह धोनी नजर आ रहे हैं और उनके प्रोडेक्शन हाउस का नाम भी। बता दें कि धोनी के प्रोडक्शन हाउस के तहत तेलुगु, मलयालम और तमिल में फिल्में बनाई जाएंगी। आईपीएल में धोनी चेन्नई सुपरकिंग्स का लीग के पहले सीजन से ही हिस्सा हैं ।

इस कारण धोनी की तमिलनाडु में अच्छी फैन फॉलोइंग है। महेंद्र सिंह धोनी को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिए हुए काफी समय हो गया है, लेकिन वह फैंस के दिलों में अब भी राज करते हैं । धोनी क्रिकेट के साथ विज्ञापन के लिए भी चर्चा में रहे हैं ।

टी 20 विश्व कप 2022 से पहले ही उन्हें ओरिया बिस्कुट का लॉन्च किया था। वह युवराज सिंह और सचिन तेंदुलकर के साथ भी विज्ञापनों में नजर आ चुके हैं। महेंद्र सिंह धोनी से ही अपने से अपने कूल अंदाज के लिए जाने गए हैं ।उनकी लाइफ के ऊपर एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी मूवी भी बन चुकी है।

#LetsCinema EXCLUSIVE: Dhoni is launching his film production company in south ‘Dhoni Entertainment’ to produce films in Tamil, Telugu and Malayalam. pic.twitter.com/zgTxzdSynT
— LetsCinema (@letscinema) October 9, 2022

