Samachar Nama
×

T20 World Cup 2022 से पहले कंगारू धरती पर Suryakumar Yadav ने बल्ले से बरपाया कहर, जमकर उड़ाए छक्के -चौके 

Suryakumar Yadav Virat kohli11111111111111.PNG

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने टी 20 विश्व कप  2022 से पहले कंगारू धरती पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नजारा पेश किया है।बता दें कि टीम इंडिया ने टी 20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया है, जहां उसने टूर्नामेंट के  शुरु होने से पहले  अनाधिकारिक अभ्यास मैच खेला है।सूर्यकुमार यादव ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया इलेवन के खिलाफ अभ्यास मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेले जाने का काम किया।

T20 World Cup 2022 से पहले  Rohit Sharma बुरी तरह हुए फ्लॉप साबित, आर्मअप मैच में बनाए इतने रन
 

Ind vs Eng: “सारी रात ये मेरे दिमाग में चलता रहेगा” शतक ठोकने के बाद भी Suryakumar Yadav को है इस बात की टेंशन

उन्होंने मुकाबले में हार्दिक पांड्या और  दिनेश कार्तिक के साथ छोटी -छोटी लेकिन तूफानी साझेदारी  की । भारत ने मुकाबले में निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 158 रन बनाए। भारत के लिए एकमात्र अर्धशतक सूर्यकुमार यादव  के बल्ले से निकला ,जिन्होंने नंबर  4 पर खेलते हुए शानदार पारी खेली।

IND VS SA  रांची में दमदार पारी खेल श्रेयस अय्यर ने रचा इतिहास, विराट के बाद ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय 
 

Suryakumar Yadav

सूर्यकुमार यादव ने टीम इंडिया के लिए 35 गेंदों में तीन चौके  और  इतने ही छक्कों की मदद से 52 रनों की पारी खेली । हार्दिक पांड्या ने20 गेंद में 29 रनों की पारी का योगदान दिया। वहीं  कप्तान और ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा और उनके साथी ओपनर ऋषभ पंत फेल रहे हैं ।

 IND VS SA 2nd ODI मुकाबले में छक्कों की बरसात कर Ishan Kishan ने सोशल मीडिया पर लूटी महफिल,  देखें VIDEO

ICC T20 Ranking Batsman: आईसीसी रैंकिंग में Suryakumar Yadav ने लगाई रिकॉर्ड छलांग, 44 स्थान आगे आकर टॉप 5 में शामिलICC T20 Ranking Batsman: आईसीसी रैंकिंग में Suryakumar Yadav ने लगाई रिकॉर्ड छलांग, 44 स्थान आगे आकर टॉप 5 में शामिल

भारत के लिए इस मुकाबले में आर अश्विन, विराट कोहली और केएल राहल नहीं खेलें। पर ये खिलाड़ी दूसरे मैच में  उपलब्ध हो जाएंगे।भारतीय टीम इन मैचों के बाद टी 20 विश्व कप 2022 के वार्मअप मैच  भी खेलेगी।

ENG vs IND: Suryakumar Yadav ने हासिल किया टी20 क्रिकेट में  नया कीर्तिमान, सहवाग को छोड़ा इस मामले में पीछे

रोहित शर्मा  की अगुवाई वाली भारतीय  टीम  इन दिनों टी 20  विश्व कप  की तैयारियों को पुख्ता करने में लगी हुई है। टीम इंडिया को इस बार टी 20 विश्व कप में कमाल करना होगा। टीम इंडिया  चाहेगी कि वह अपने पहले  मैच में पाकिस्तान को मात देकर टी 20 विश्वकप में जीत के साथ आगाज करे।
IND VS ENG Suryakumar Yadav

Share this story

Tags