IND VS SA 2nd ODI मुकाबले में छक्कों की बरसात कर Ishan Kishan ने सोशल मीडिया पर लूटी महफिल, देखें VIDEO
क्रिकेट न्यूज डेस्क।भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में जीत दिलाने में श्रेयस अय्यर के साथ -साथ ईशान किशन की विस्फोटक बल्लेबाजी का भी योगदान रहा । श्रेयस अय्यर ने शानदार शतकीय पारी (113नाबाद) खेली।वहीं ईशान किशन ने भी धमाकेदार पारी खेली। ईशान किशन मुकाबले में शतक लगाने से चूक गए , लेकिन उन्होंने छक्कों की बरसात कर सोशल मीडिया पर महफिल लूटी है।
IND VS SA 2nd ODI शिखर धवन का फ्लॉप शो देखकर बुरी तरह भड़क गए फैंस, सोशल मीडिया पर जमकर किया ट्रोल

ईशान किशन ने 84 गेंदों में 93 रनों की पारी खेली । उन्होंने अपनी इस विस्फोटक पारी में 4 चौके और 7 छक्के लगाने का काम किया। हालांकि वह महज 7 रन से शतक से चूक गए । ईशान किशन ब्योर्न फोर्टुइन की गेंद पर रेजा हेंड्रिक्स को कैच थमाकर आउट हुए। ईशान किशन ने शानदार पारी खेलने के लिए सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ बटोरी है ।
T20 World Cup 2022 के बाद ये पांच खिलाड़ी कर सकते हैं संन्यास का ऐलान

क्रिकेट फैंस ने सोशल मीडिया पर ईशान किशन की धमाकेदार बल्लेबाजी की जमकर तारीफ की है। वनडे सीरीज के पहले मैच में ईशान किशन बल्ले से कुछकमाल नहीं कर पाए थे, लेकिन सीरीज के दूसरे मैच में उन्होंने मौके का फायदा उठाते हुए धमाकेदार प्रदर्शन करके दिखाया ।
IND vs SA टीम इंडिया में इस स्टार खिलाड़ी अचानक हुई एंट्री, बीसीसीआई ने किया ऐलान

बता दें कि ईशान किशन की गिनती क्यों विस्फोटक बल्लेबाजों में होती है, उसका नजारा उन्होंने पेश करने का काम किया है। रांची में रविवार को खेले गए दूसरे वनडे मैच की बात करें तो दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 278 रन बनाए। वहीं इसके जवाब में उतरी टीम इंडिया ने तीन विकेट खोकर ही आसानी जीत का लक्ष्य हासिल किया।सीरीज का पहला मैच गंवाने वाली भारतीय टीम ने दूसरा वनडे जीतकर वापसी की है।

Shit by ishan kishan 🔥 pic.twitter.com/CePScsTn3s
— J A G D E E S H🇮🇳 (@rohitian4520) October 9, 2022
Some 90s are better than hundred. Well played Ishan Kishan pic.twitter.com/dnKLr1d1dN
— Div🦁 (@div_yumm) October 9, 2022
Ishan Kishan is toying with Nortje 4,6,6 🥵 pic.twitter.com/bhwL61NGne
— India Fantasy (@india_fantasy) October 9, 2022
India beat South Africa by 7 wickets
South Africa: 278/7
India : 282/3#ShreyasIyer 113* (111) 👉Player of the match 😎#IshanKishan 93 (84)#SanjuSamson 30* (36)
3-match ODI series 1-1#IndvSA #IndvsSA pic.twitter.com/F47w9czbdp
— Kratika Vajpayee (@KratikaVajpayee) October 9, 2022
Deserved the century 💔 #ishankishan pic.twitter.com/sCodJapDG8
— ・ (@sexy_shottttt) October 9, 2022

