Samachar Nama
×

PAK vs NZ  5 महीने के भीतर दो बार पाकिस्तान का दौरा करेगी कीवी टीम, सामने आया शेड्यूल 

PAK vs NZ --1--1-11111112222111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। न्यूजीलैंड की टीम इस साल के अंत में और इसके बाद अगले साल पाकिस्तान का दौरा करेगी । कीवी टीम पांच महीने के भीतर दो बार पाकिस्तान का दौरा करेगी। न्यूजीलैंड की टीम को पाकिस्तान के दौरे पर दो टेस्ट, आठ वनडे और पांच टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलेगी।पीसीबी ने  सोमवार को न्यूजीलैंड के साथ होने वाले मैचों  के कार्यक्रम का ऐलान किया है ।

Rishabh Pant की गर्लफ्रेंड ने शेयर किया ये वीडियो, फैंस ने Urvashi Rautela को किया ट्रोल
 

pak vs nz00-1-111

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड  ने यह भी बताया कि पाकिस्तान और न्यूजीलैंड केबीच होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज  विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा हैं। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड  के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज के कार्यक्रम पर गौर किया जाए तो पहला टेस्ट मैच  27  दिसंबर से कराची में और फिर दूसरा टेस्ट 4 जनवरी से मुल्तान में खेले जाएंगे । 

Team India ने Rishabh Pant को लेकर किया ये प्रयोग, T20WC में विरोधी टीमों को होगा सरप्राइज
 

 

PAK vs NZ --1--1-11111112222111

 दोनों टीमों के बीच 11,13 और 15 जनवरी  को तीन वनडे मैच खेले जाएंगे। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले वनडे मैचों की सीरीज ।वनडे सीरीज आईसीसी वनडे सुपर लीग का  हिस्सा होंगी।न्यूजीलैंड की टीम इसके बाद अप्रैल और  मई में फिर से पाकिस्तान के दौरे पर जाएगी।

क्रिकेट के बाद MS Dhoni अब फिल्म जगत में दिखाएंगे जलवा , सामने आई पहली झलक

PAK vs NZ --1--1-11111112222111

दूसरे दौरे के दौरान वो पांच वनडे और इतने ही मैचों की टी 20 सीरीज खेलेगी। न्यूजीलैंड की टीम 13,15,16 , 19 और  23 अप्रैल  को कराची में ही पांच टी 20 मैच खेलेगी। इस दौरे पर  न्यूजीलैंड की  टीम पहले दो  वनडे 26 और  28 अप्रैल को लाहौर में  फिर बाकी के तीन वनडे   रावलपिंडी  में 1,4  और 7 मई को  खेले जाएंगे।पाकिस्तान के लिए कीवी टीम का दौरा अहम होगा।
PAK vs NZ --1--1-11111112222111


 

Share this story