Samachar Nama
×

IND VS SA दिल्ली में खेला जाएगा तीसरा वनडे, क्या बारिश डालेगी ख़लल, जानिए मौसम का हाल  

IND VS SA

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई है। वनडे सीरीज का  दूसरा मैच जीतकर टीम इंडिया ने बराबरी करने का काम किया। सीरीज का पहला मैच लखनऊ में खेला गया था, जहां  बारिश  से प्रभावित मैच में भारत को हार मिली थी। वहीं दूसरा वनडे मैच रांची में खेला गया, जहां टीम इंडिया को जीत मिली ।

PAK vs NZ  5 महीने के भीतर दो बार पाकिस्तान का दौरा करेगी कीवी टीम, सामने आया शेड्यूल 
 

IND VS SA 2nd ODI -1-1-11177

अब भारत और  दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा और आखिरी वनडे मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। देश में इन दिनों कई जगह बारिश का दौर चल रहा है ।ऐसे में सवाल है कि दिल्ली में होने वाले तीसरे वनडे मैच के तहत क्या बारिश ख़लल डालेगी। 

Rishabh Pant की गर्लफ्रेंड ने शेयर किया ये वीडियो, फैंस ने Urvashi Rautela को किया ट्रोल
 

ind vs a----11000

गौर किया जाए तो दिल्ली में बारिश का हाल खराब है । दिल्ली के आसपास के इलाकों में लगातार बारिश पिछले कुछ दिनों से हो रही है। ऐसे में आखिरी वनडे मैच पर भी बारिश का संकट मंडराने वाला है। माना जा रहा है कि आखिरी वनडे मैच के तहत बारिश मजा किरकिरा कर सकती है ।

Team India ने Rishabh Pant को लेकर किया ये प्रयोग, T20WC में विरोधी टीमों को होगा सरप्राइज
 

IND VS SA 1st ODI--1111111

मौसम विभाग की माने तो मैच वाले दिन यानि 10 अक्टूबर को  दिल्ली  में सुबह 10 बजे  तक बारिश होने की संभावा जताई गई है। हालांकि अहम सवाल यह है कि स्टेडियम में क्या बारिश के पानी  सुखाए जाने की सुविधा है या नहीं ।    भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आखिरी वनडे मैच दोपहर 1.30 बजे से  शुरु  होना तय है ।भारत और दक्षिण अफ्रीका के लिए आखिरी वनडे में करो या मरो की जंग रहने वाली है।वहीं मुकाबले में  टॉस करीब  आधे घंटे पहले हो जाएगा।  
ind vs sa--1-11-1-1-.PNG

Share this story