Samachar Nama
×

भारत पर मंडराया World Cup 2023 की मेजबानी छिनने का खतरा, जानिए क्यों BCCI फंसा मुश्किल में

World Cup 20231111111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। वनडे विश्व कप 2023 का आयोजन भारत की मेजबानी में होना ही तय है। लेकिन अब सामने आया है कि भारत से विश्वकप की मेजबानी छिन सकती है।इस टूर्नामेंट से पहले बीसीसीआई मुश्किल में है और दो मामलों को लेकर संघर्ष कर रहा है। एक तरफ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई पर हमला बोल रहा है,वहीं भारतीय बोर्ड केंद्र सरकार के साथ टैक्स के मुद्दों पर भी लड़ाई लड़ रहा है।

PAK VS ENG: मैदान पर उतरते ही इतिहास रचेगा ये युवा खिलाड़ी, 73 साल पुराना रिकॉर्ड करेगा ध्वस्त
 


World Cup 20231111111

आईसीसी ने बीसीसीआई को कराधान के मामले को सुलझाने का निर्देश दिया है ।अगर वे ऐसा नहीं कर पाते हैं तो आईसीसी विश्व कप को भारत से बाहर स्थानांतरित किया जा सकता है। बता दें कि भारत ने जब  2016 टी 20 विश्व कप की मेजबानी की थी तब भी बीसीसीआई कर मुद्दे को हल करने में विफल रहा था।

Ind Vs Ban 1st Test Day 4 LIVE: जीत के लिए टीम इंडिया को लेने होंगे 10 विकेट, चौथे दिन गेंदबाजों को करना होगा कमाल

World Cup 20231111111

आईसीसी ने तब बीसीसीसीआई के वार्षिक हिस्से से 190 करोड़ काट लिए ।इस बार आईसीसी ने टैक्स बिल को बढ़ाकर 21.84 प्रतिशत या 116 मिलिन डॉलर यानि  900 रुपए कर दिया है।बीसीसीआई अगर इस बार कर मुद्दे को हल करन में विफल रहता है तो उसको काफी नुकसान होगा।

    Big News: Rohit Sharma ने पास किया फिटनेस टेस्ट, दूसरे टेस्ट में खेलना तय 

T20 World Cup 2022 team india

बीसीसीआई की ओर से अब तक इस मामले में कोई अधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। रिपोर्ट की माने तो यह बीसीसीआई का पैसा है । यदि आईसीसी इस मुद्दे को विश्व कप के आने से पहले नहीं सुलझा पाती है और इसे आईसीसी से मिलने वाली भारत के राजस्व हिस्से से घटाती है तो भी यह एक कानूनी लड़ाई  में खत्म हो जाएगी।आईसीसी के नियमों की माने तो मेजबान देश को ही अपनी -अपनी सरकारों से टैक्स छूट करानी पड़ती है । रिपोर्ट की माने तो अभी तक  बीसीसीआई ने सरकार को मनाने की कोशिश नहीं की है।

 Shubhman Gill ने किया बड़ा कारनामा, इस मामले में रोहित शर्मा को छोड़ा पीछे 

team india-1-1-1--1-1-111111

Share this story