PAK VS ENG: मैदान पर उतरते ही इतिहास रचेगा ये युवा खिलाड़ी, 73 साल पुराना रिकॉर्ड करेगा ध्वस्त
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान के दौरे पर तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच 17 दिसंबर से खेलने जा रही है ।दोनों टीमों के बीच मुकाबला कराची के नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले के तहत ही इंग्लैंड का एक युवा स्टार खिलाड़ी मैदान पर उतरते ही इतिहास रच देगा । इंग्लैंड के युवा लेग स्पिनर रेहान अहमद शनिवार को पाकिस्तान के खिलाफ शुरु होने वाले मुकाबले में मैदान पर उतरते ही सबसे युवा टेस्ट खिलाड़ी बन जाएंगे।
रेहान अहमद इस मामले में इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी ब्रायन क्लोज का रिकॉर्ड ध्वस्त कर देंगे ।लीसेस्टरशायर क्लब के स्पिनर रेहान को 18 साल 126 दिन की उम्र में टेस्ट कैप सौंपी जाएगी।बता दें कि ब्रायन क्लोज जब 18 साल और 149 दिन के थे, तब उन्होंने मैनचेस्टर में न्यूजीलैंड के खिलाफ डेब्यू किया था।
Big News: Rohit Sharma ने पास किया फिटनेस टेस्ट, दूसरे टेस्ट में खेलना तय

रेहान अहमद 73 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं । बता दें कि इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने रेहान अहमद को तीसरे टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में जगह दी है। बेन स्टोक्स ने अपने बयान में कहा , लेग स्पिनर रेहान अहमद इंग्लैंड के सबसे कम उम्र के टेस्ट क्रिकेटर बन जाएंगे।
Shubhman Gill ने किया बड़ा कारनामा, इस मामले में रोहित शर्मा को छोड़ा पीछे

यह विशेष रूप से रेहान के लिए रोमांचक समय है। जब हमने उसे प्लेइंग इलेवन में शामिल किया, तब वह बहुत उत्साहित था। स्टोक्स ने प्लेइंग इलेवन में दो बदलावों का ऐलान किया है।आखिरी टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में रेहान अहमद स्पिनर विल जैक की जगह लेंगे । वहीं विकेटकीपर बेन फोक्स तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की जगह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनेंगे।



