Samachar Nama
×

Shubhman Gill ने किया बड़ा कारनामा, इस मामले में रोहित शर्मा को छोड़ा पीछे 

-01--1-1-1-111144444

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में  शुभमन गिल ने बल्ले से जमकर जौहर दिखाया। शुभमन ने अपना टेस्ट का पहला शतक लगाया । उन्होंने 152 गेंदों  का सामना करते हुए 110 रनों की पारी खेली । वहीं शुभमन गिल ने अपनी इस  पारी में 10 चौके और तीन छक्के लगाए। यही नहीं  शुभमन गिल  ने अपनी इस  ताबड़तोड़ पारी के दम  पर बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली  है ।

IND VS BAN : दूसरे टेस्ट के लिए Rohit Sharma की होगी वापसी, जानिए कौन सा खिलाड़ी प्लेइंग 11 से होगा बाहर
 


rohit sharma0101-1--11 

उन्होंने एक खास मामले में टीम इंडिया के कप्तान  रोहित शर्मा और केएल राहुल जैसे बल्लेबाज को पीछे छोड़ दिया है।  बता दें कि शुभमन गिल  ने अपनी बेहतरीन पारी के साथ ही  2022 में भारत के लिए ओपनर के रूप में टेस्ट मैच की एक पारी में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। बता दें कि हिटमैन रोहित  शर्मा  और केएल राहुल टेस्ट क्रिकेट में इस साल बल्लेबाजी करते हुए 50 रन का आंकड़ा भी नहीं पार कर सके हैं।

Cheteshwar Pujara के शतक को देखकर खुशी से झूमे उठे Virat Kohli, वायरल हुआ VIDEO

 

Shubman Gill ind vs ban

 एक तरह  से इन दोनों  ही  ओपनरों का खराब प्रदर्शन रहा है।बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच का हिस्सा  केएल राहुल तो हैं, लेकिन वह बल्ले से फ्लॉप रहे हैं। रोहित शर्मा चोट के चलते  पहले टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन उनकी  दूसरे मैच से वापसी हो सकती है ।

Ind Vs Ban 1st Test Day 3 Highlights: तीसरे स्टंप तक बांग्लादेश का स्कोर 42/0, टीम इंडिया अभी भी 471 रन से आगे

(Shubhman Gill

 बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा के  शतकों के दम पर बांग्लादेश के  सामने जीत के लिए  कुल  513  रनों का लक्ष्य रखा है। मैच में दो दिनों समय  बाकी और बांग्लादेश के पास पूरे दस विकेट बचे हुए हैं।

(Shubhman Gill

Share this story