IND VS BAN : दूसरे टेस्ट के लिए Rohit Sharma की होगी वापसी, जानिए कौन सा खिलाड़ी प्लेइंग 11 से होगा बाहर
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।चोट के चलते मैदान से बाहर चल रहे रोहित शर्मा की मैदान पर वापसी होने वाली है। रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में खेल सकते हैं । सबसे बड़ा सवाल यह है कि रोहित शर्मा की अगर प्लेइंग इलेवन में वापसी होती है तो फिर प्लेइंग इलेवन से कौन बाहर होगा। रोहित शर्मा की वापसी होने पर केएल राहुल पर बाहर होने का खतरा मंडरा जाएगा।
Cheteshwar Pujara के शतक को देखकर खुशी से झूमे उठे Virat Kohli, वायरल हुआ VIDEO

दरअसल पहले टेस्ट मैच के तहत केएल राहुल ने फ्लॉप प्रदर्शन किया है। वहीं दूसरे ओपनर शुभमन गिल ने ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेलकर अपनी जगह पक्की की है । ऐसे में शुभमन गिल को प्लेइंग इलेवन से तो बाहर नहीं किया जा सकता है।ऐसे में केएल राहुल पर ही प्लेइंग इलेवन से बाहर होने का खतरा मंडरा जाएगा।
गौरतलब हो कि बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मैच में फील्डिंग करते हुए रोहित शर्मा को चोट का सामना करना पड़ा था ।रोहितने चोट के बाद भी दूसरे वनडे मैच में बल्लेबाजी की थी ।उन्होंने 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 28 गेंदों में 51रनों की पारी खेली थी।
Cheteshwar Pujara ने ताबड़तोड़ शतक जड़कर लूटी महफिल, फैंस ने सोशल मीडिया पर जमकर की तारीफ

लेकिन इसके बाद रोहित शर्मा चोट के चलते वनडे सीरीज से बाहर हो गए थे। यही नहीं रोहित शर्मा की चोट ठीक नहीं हुई थी और इस कारण ही वह पहले टेस्ट मैच से भी बाहर हुए । बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा की जगह केएल राहुल को कप्तानी सौंपी गई ।अब ख़बर आ रही है कि रोहित शर्मा फिट हो गए हैं । वहीं दूसरे टेस्ट मैच के तहत रोहित चयन के लिए अब उपलब्ध हो सकते हैं।



