Samachar Nama
×

IND VS BAN : दूसरे टेस्ट के लिए Rohit Sharma की होगी वापसी, जानिए कौन सा खिलाड़ी प्लेइंग 11 से होगा बाहर

rohit sharma0101-1--11

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।चोट के चलते मैदान से बाहर चल रहे रोहित शर्मा की मैदान पर वापसी होने वाली है। रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में खेल सकते हैं । सबसे बड़ा सवाल यह है कि रोहित शर्मा की अगर प्लेइंग इलेवन में वापसी होती है तो फिर प्लेइंग इलेवन से कौन बाहर होगा। रोहित शर्मा की वापसी होने पर केएल राहुल पर बाहर होने का खतरा मंडरा जाएगा।

Cheteshwar Pujara के शतक को देखकर खुशी से झूमे उठे Virat Kohli, वायरल हुआ VIDEO
 


"Cheteshwar Pujara  Virat Kohli,  VIDEO11111----2222666233333333" "rohit sharma0101-1--114444"

दरअसल पहले टेस्ट मैच के तहत केएल राहुल ने फ्लॉप प्रदर्शन किया है। वहीं  दूसरे ओपनर शुभमन गिल ने ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेलकर अपनी जगह पक्की की है । ऐसे में शुभमन गिल को प्लेइंग इलेवन से तो बाहर नहीं किया जा सकता है।ऐसे में केएल राहुल पर ही प्लेइंग इलेवन से बाहर होने का खतरा मंडरा जाएगा।

Ind Vs Ban 1st Test Day 3 Highlights: तीसरे स्टंप तक बांग्लादेश का स्कोर 42/0, टीम इंडिया अभी भी 471 रन से आगे

"Cheteshwar Pujara  Virat Kohli,  VIDEO11111----2222666233333333" "rohit sharma0101-1--114444"

 

गौरतलब हो कि बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मैच में फील्डिंग करते हुए रोहित शर्मा को चोट  का सामना करना पड़ा था ।रोहितने  चोट के बाद भी  दूसरे वनडे मैच में बल्लेबाजी की थी ।उन्होंने 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए  28 गेंदों में 51रनों की पारी खेली थी।

Cheteshwar Pujara ने ताबड़तोड़ शतक जड़कर लूटी महफिल, फैंस ने सोशल मीडिया पर जमकर की तारीफ

Bangladesh 1st Innings:   Batsmen		R	B	4S	6S	SR Nazmul Hossain Shanto	c Rishabh Pant b Mohammed Siraj	0	1	0	0	0.00 Zakir Hasan	c Rishabh Pant b Mohammed Siraj	20	45	3	0	44.44 Yasir Ali Chowdhury	b UT Yadav	4	17	0	0	23.53 Liton Das	b Mohammed Siraj	24	30	5	0	80.00 Mushfiqur Rahim	lbw b KL Yadav	28	58	3	0	48.28 Shakib Al Hasan (C)	c Virat Kohli b KL Yadav	3	25	0	0	12.00 Nurul Hasan (WK)	c Shubman Gill b KL Yadav	16	22	3	0	72.73 Mehidy Hasan Miraz	Not out	14	29	1	1	48.28 Taijul Islam	b KL Yadav	0	4	0	0	0.00 Ebadot Hossain	Not out	13	21	1	1	61.90 Extra	9 (b 6, w 0, nb 0, lb 3) Total	131/8 (42) Yet To Bat	Khaled Ahmed BOWLING	O	M	R	W	ECON Mohammed Siraj	9	1	14	3	1.56 Umesh Yadav	8	1	33	1	4.13 Ravichandran Ashwin	9	1	33	0	3.67 Kuldeep Yadav	9	3	32	4	3.56 Axar Patel	7	3	10	0	1.43 Fall Of Wickets	FOW	Over Nazmul Hossain Shanto	1-0	0.1 Yasir Ali	2-5	3.3 Liton Das	3-39	13.2 Zakir Hasan	4-56	17.2 Shakib Al Hasan	5-75	24.2 Nurul Hasan	6-97	32.1 Mushfiqur Rahim	7-102	34.2 Taijul Islam	8-102	34.6

लेकिन इसके बाद रोहित शर्मा चोट के चलते  वनडे सीरीज से बाहर हो गए थे। यही नहीं रोहित शर्मा की चोट ठीक नहीं हुई थी और इस कारण ही वह पहले टेस्ट मैच से भी बाहर हुए । बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा की जगह   केएल राहुल  को कप्तानी  सौंपी गई ।अब ख़बर आ रही है कि रोहित शर्मा फिट हो गए हैं । वहीं दूसरे टेस्ट मैच के तहत रोहित चयन के लिए अब उपलब्ध हो सकते हैं।

IND vs ZIM KL Rahul--1-1

Share this story