Samachar Nama
×

Cheteshwar Pujara ने ताबड़तोड़ शतक जड़कर लूटी महफिल, फैंस ने सोशल मीडिया पर जमकर की तारीफ

cheteshwar pujara ind vs ban--11133334441122244444

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में चेतेश्वर पुजारा ने ताबड़तोड़ शतक जड़कर महफिल लूटी है।चेतेश्वर पुजारा ने लंबे समय के बाद अपना शतक का सूखा खत्म किया है । मुकाबले में पुजारा और शुभमन गिल के शतक के दम पर टीम इंडिया ने दूसरी पारी को 2 विकेट पर  258 रन बनाकर पारी को घोषित किया । वहीं बांग्लादेश के सामने  513 रनों का लक्ष्य रखा है।

Ishan Kishan बिहारी हैं या झारखंडी, धाकड़ खिलाड़ी ने खुद दिया जवाब 
 

cheteshwar pujara ind vs ban--11133334441122244444चेतेश्वर पुजारा मुकाबले में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए नजर आए। उन्होंने 52 टेस्ट पारियों के बाद शतक का आंकड़ा पार किया ।इससे पहले वह कई बार शतक के करीब पहुंचे , लेकिन शतक नहीं जड़े सके । टेस्ट मैच की पहली  पारी में उन्होंने 90 रन बनाए।वहीं दूसरी पारी के तहत  शतक जड़ने में वह सफल रहे ।

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में Cheteshwar Pujara ने मचाई तबाही, 4 साल बाद ठोका तूफानी शतक
 

cheteshwar pujara ind vs ban--11133334441122244444

चेतेश्वर पुजारा  की इस पारी के बाद सोशल मीडिया पर फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। चेतेश्वर पुजारा ने 130 गेंदों में 13 चौके की मदद से 102 रनों की पारी खेली। भारत और  बांग्लादेश के बीच चटगांव में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की बात करें टीम इंडिया मजबूत स्थिति में है।

Shubman Gill ने बल्ले से फिर मचाया तहलका, टेस्ट क्रिकेट में ठोका पहला शतक
 

cheteshwar pujara ind vs ban--11133334441122244444

मुकाबले की बात करें तो पहली पारी में  टीम इंडिया ने 404 रन बनाए।भारत ने पहली पारी में चेतेश्वर पुजारा के अलावा श्रेयस अय्यर और अश्विन ने अर्धशतकीय पारी खेली ।वहीं बांग्लादेश की  पूरी टीम महज  150 रनों पर जाकर सिमटगई  । भारत के लिए कुलदीप यादव सबसे  कामयाब गेंदबाज रहे ।कुलदीप यादव ने 16 ओवर में 40 रन देकर 5 खिलाड़ियों को  आउट किया। वहीं मोहम्मद सिराज को  3 विकेट मिले। इसके अलावा उमेश यादव और अक्षर पटेल ने 1-1  विकेट अपने नाम किया।
cheteshwar pujara ind vs ban--11133334441122244444


 


 


 


 


 


 


 

Share this story