Samachar Nama
×

Ishan Kishan बिहारी हैं या झारखंडी, धाकड़ खिलाड़ी ने खुद दिया जवाब 

ishan kishan double century,

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। स्टार विस्फोटक बल्लेबाज ईशान किशन ने इस साल ही वनडे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक जड़ने कारनामा किया।बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी वनडे मैच में 210 रनों की पारी खेलने के बाद से ही ईशान किशन काफी ज्यादा चर्चा  में हैं। ईशान किशन ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तहत अब घरेलू क्रिकेट में झारखंड का प्रतिनिधित्व करते हुए रणजी ट्रॉफी में कमाल कर दिया।

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में Cheteshwar Pujara ने मचाई तबाही, 4 साल बाद ठोका तूफानी शतक

ishan kishan IND vs SA  --11111111111111111

उन्होंने केरल के खिलाफ मैच में 195 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 132 रनों की पारी खेली।लेकिन इन सब बातों के बीच  लोग जानना चाहते हैं कि ईशान किशान बिहार से हैं या झारखंड से । वैसे ईशान किशन ने खुद इस बात का जवाब दिया है कि वह झारखंडी हैं या फिर बिहारी ?  ईशान किशन  एक निजी कार्यक्रम में बतौर मेहमान पहुंचे और उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कई सवालों के जवाब दिए।  

Shubman Gill ने बल्ले से फिर मचाया तहलका, टेस्ट क्रिकेट में ठोका पहला शतक

Ishan Kishan1111111

बिहारी हैं या झारखंडी के सवाल पर उन्होंने कहा ,बात रही बिहारी या झारखंडी होने की तो मुझे दोनों ही राज्यों से बहुत प्यार मिलता है।ईशान किशन ने साथ ही कहा , मेरा जन्म बिहारी में हुआ।परवरिश भी वहीं हुई लेकिन झारखंड में बहुत क्रिकेट खेला हूं। यहीं से मुझे भारतीय टीम में जाने का मौका मिला। मुझे पसंद करने वाले लोग बिहार और झारखंड दोनों राज्यों से हैं। 

IND vs BAN, 1St Test:पुजारा और गिल ने जड़े शतक, भारत ने बांग्लादेश के सामने रखा 513 रनों का लक्ष्य

ishan kishan

दोनों ही राज्यों से प्यार है और फैंस का प्यार मिलता भी है। मेरा परिवार अब भी बिहार में रहता है। आगे उन्होंने यह कहा कि,  दोस्त दोनों जगहों (बिहार और झारखंड )पर हैं। ऐसे में मैं बिहारी हूं या झारखंडी,  यह सवाल जरूरी नहीं है। बता दें कि  ईशान किशन  लगातार दमदार प्रदर्शन करके  क्रिकेट जगत में अपनी अलग छाप छोड़ रहे हैं।

IPL 2022 MI vs KKR: “इसने मुंबई इंडियंस का निकाल दिया दिवाला”,  Ishan Kishan हुए KKR के खिलाफ 50 जड़कर भी ट्रोल

Share this story