Samachar Nama
×

Shubman Gill ने बल्ले से फिर मचाया तहलका, टेस्ट क्रिकेट में ठोका पहला शतक

Shubman Gill ind vs ban

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।टीम इंडिया के विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल का लगातार जलवा देखने को मिल रहा है।स्टार खिलाड़ी ने शानदार फॉर्म दिखाते हुए वनडे के बाद टेस्ट में भी शतक जड़ दिया है । बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शुभमन गिल ने अहम शतकीय पारी खेली।

IND vs BAN, 1St Test:पुजारा और गिल ने जड़े शतक, भारत ने बांग्लादेश के सामने रखा 513 रनों का लक्ष्य

Shubman Gill ind vs ban

शुभमन गिल ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ने कारनामा कर दिया।शुभमन गिल ने बांग्लादेश के गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए ताबड़तोड़ पारी खेली है।उन्होंने 84 गेंद पर 6 चौके लगाते हुए पचास रन पूरे किए।  वहीं उन्होंने अपना पहला टेस्ट शतक पूरा करने के लिए 147 गेंद का सामना किया। 10 चौके और दो छक्के जमाते  हुए यह मुकाम हासिल किया। शुभमन गिल ने 152 गेंदों में  10 चौके और तीन छक्के की मदद  से 110 रनों की पारी खेली।

PAK के इस स्टार खिलाड़ी ने Test क्रिकेट से किया संन्यास का ऐलान, इंग्लैंड के खिलाफ खेलेंगे आखिरी मैच
Shubman Gill ind vs banबता दें कि शुभमन गिल लगातार अपनी प्रतिभा को साबित कर रहे हैं । उन्होंने छोटे से करियर में अपनी छाप छोड़ दी है । शुभमन गिल ने अपने 15 टेस्ट मैचों में 700  से ज्यादा रन बन लिए हैं।इससे पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ  ब्रिस्बेन टेस्ट में 91 रन की यादगार पारी खेली थी।

IPL और PSL की तुलना पर Mohammad Rizwan ने दिया बेतुका बयान, जानिए क्या कुछ कह दिया

Shubman Gill ind vs ban

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में वह शतक लगाने से चूक  गए थे, लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने टेस्ट  करियर में सेंचुरी का खाता खोल लिया है। बता दें कि शुभमन गिल  जिस तरह  से प्रदर्शन कर रहे हैं,  उससे टीम इंडिया के लिए अच्छी ख़बर है ।  टीम इंडिया को एक विस्फोटक ओपनर मिल गया है।ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम का भविष्य उज्जवल है।

Shubman Gill1-1-11

Share this story