Samachar Nama
×

PAK के इस स्टार खिलाड़ी ने Test क्रिकेट से किया संन्यास का ऐलान, इंग्लैंड के खिलाफ खेलेंगे आखिरी मैच
 

azhar ali-1--11113333323333

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।इन दिनों पाकिस्तान की टीम घरेलू धरती पर इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही ।सीरीज के पहले दो मैच पाकिस्तान गंवा चुकी है।वहीं आखिरी टेस्ट मैच 17 दिसंबर से खेला जाएगा।वैसे इन सब बातों के बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के एक स्टार खिलाड़ी ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का  ऐलान कर दिया है। अजहर अली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है ।  

IPL और PSL की तुलना पर Mohammad Rizwan ने दिया बेतुका बयान, जानिए क्या कुछ कह दिया

azhar ali-1--11113333323333

यही नहीं वह इंग्लैंड के खिलाफ ही आखिरी टेस्ट मैच खेलेंगे।बता दें कि  अजहर अली  ने टेस्ट में अपन डेब्यू 2010 में किया था ।एक समय में अजहर अली पाकिस्तान टीम के अहम खिलाड़ी रहे हैं, लेकिन इन दिनों वह खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं।इंग्लैंड के खिलाफ ही मौजूदा सीरीज के पहले टेस्ट मैच में पहली पारी में  40 और दूसरी में उन्होंने 27 रन बनाए।

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने Rishabh Pant को बताया 'मोटा', फिटनेस को लेकर किया ये कमेंट
azhar ali-1--11113333323333

वैसे अजहर अली का सफल टेस्ट करियर रहा है ।उन्होंने तीन दोहरे शतक लगाए हैं और एक तिहरा शतक  भी जड़ा है ।इसके अलावा  वह 19 शतक और 35 अर्धशतक भी उनके 95 टेस्ट के 7097 रनों में शामिल हैं।।इस साल जुलाई  में उन्हें श्रीलंका के  खिलाफ टेस्टमें  8 साल बाद प्लेइंग इलेवन से बाहर किया गया था।

Rohit Sharma की चोट पर आया बड़ा अपडेट, क्या बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में खेलेंगे हिटमैन
 

azhar ali-1--11113333323333

अजहर अली पिछली 9 पारियों में से  एक बार ही अर्धशतक जड़ने में  कामयाब हो पाए  हैं।अजहर अली ने संन्यास पर कहा, सर्वोच्च स्तर पर अपने देश के लिए खेलना मेरे लिए सम्मान और सौभाग्य की बात है। यह तय करना कि संन्यास के बारे में किस दिन बोलना है काफी मुश्किल होता है।  मुझे एहसास हुआ कि मेरे लिए टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का यह सही वक्त है।
azhar ali-1--11113333323333

Share this story