पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने Rishabh Pant को बताया 'मोटा', फिटनेस को लेकर किया ये कमेंट
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। ऋषभ पंत पिछले कुछ समय से अपनी खराब फॉर्म को लेकर संघर्ष कर रहे हैं ।बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में वह 45 गेंदों में 46 रनों की पारी ही खेल पाए। खराब फॉर्म के साथ ही ऋषभ पंत की फिटनेस पर भी अक्सर सवाल उठते हैं । अब पाकिस्तान के पूर्वकप्तान सलमान बट ने ऋषभ पंत को मोटा बताया है। ऋषभ पंत की फिटनेस को लेकर सलमान बट ने बड़ा कमेंट किया है ।
Rohit Sharma की चोट पर आया बड़ा अपडेट, क्या बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में खेलेंगे हिटमैन

सलमान बट का मानना है कि ऋषभ पंत का वजन ज्यादा है।पाकिस्तानी दिग्गज ने कहा , ऋषभ पंत कुछ अनोखे शॉट खेलने की कोशिश करते हैं, लेकिन अगर वह फिट होते तो उनके लिए वैसे शॉट खेलने आसान रहता । पंत ने पहली पारी में नंबर 5 पर बल्लेबाजी की ।उन्होंने 102 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 6 चौके और 2 छक्के जड़े।
5 विकेट लेकर सोशल मीडिया पर छाए Kuldeep Yadav, चाइनामैन गेंदबाज के आगे फैंस हुए नतमस्तक

सलमान बट ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा ,ऋषभ पंत वैसे ही खेल रहे थे, जैसा वह पसंद करते हैं लेकिन वह कुछ नया करने के लिए गए और आउट हो गए। चटगांव में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में ऋषभ पंत जिस तरह आउट हुए उसको लेकर भी सवाल है।
फैंस के लिए खुशख़बरी, IPL-2023 में Chris Gayle की होगी एंट्री, इस नए अवतार में आएंगे नजर

आगे सलमान बट ने कहा, मैं हमेशा पंत की फिटनेस पर बोलता हूं क्योंकि इस तरह के शॉट वह खेलते हैं और कुछ नया करने की कोशिश करते हैं। अगर वह फिट होते तो उनके लिए वैसे शॉट्स को खेलना आसान होता। सलमान बट का यही कहना है कि पंत खराब फिटनेस की वजह से सही शॉट नहीं खेल पाते हैं।ऋषभ पंत पर खराब प्रदर्शन की वजह से भारतीय टीम से बाहर होने का खतरा भी है।


