Samachar Nama
×

Rohit Sharma की चोट पर आया बड़ा अपडेट, क्या बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में खेलेंगे हिटमैन

Rohit Sharma11111111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेल रही है । चटगांव में जारी टेस्ट मैच के बीच रोहित शर्मा की चोट पर बड़ा अपडेट सामने आया है । बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में फील्डिंग करते हुए रोहित शर्मा के हाथ के अंगूठे में चोट लगी थी ।

 5 विकेट लेकर सोशल मीडिया पर छाए Kuldeep Yadav, चाइनामैन गेंदबाज के आगे फैंस हुए नतमस्तक
 

"ROHIT SHARMA--1-11" "Rohit Sharma1111111222444" "Rohit Sharma1111111222" "Rohit Sharma11111111444"

 

इस चोट के कारण ही उन्हें वनडे सीरीज के आखिरी मैच से बाहर होना पड़ा। यही नहीं रोहित शर्मा की चोट ठीक नहीं हो पाई थी और इस कारण वह पहले टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं बन सके ।रोहित शर्मा की जगह पहले टेस्ट मैच के तहत केएल राहुल को कप्तानी सौंपने का काम किया गया । लेकिन अब अच्छी ख़बर यह है कि रोहित शर्मा की दूसरे टेस्ट मैच के लिए वापसी हो जाएगी। भारत और बांग्लादेश के बीच 22 दिसंबर से दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा।

फैंस के लिए खुशख़बरी, IPL-2023 में Chris Gayle की होगी एंट्री, इस नए अवतार में आएंगे नजर
 

"ROHIT SHARMA--1-11" "Rohit Sharma1111111222444" "Rohit Sharma1111111222" "Rohit Sharma11111111444"

ख़बरों की माने तो रोहित शर्मा ने खुद टीम मैनेजमेंट को जानकारी दी है कि वह दूसरे टेस्ट मैच के चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे।रोहित शर्मा दूसरे टेस्ट मैच के लिए शनिवार 17 दिसंबर को बांग्लादेश पहुंच सकते हैं । गौरतलब हो कि रोहित शर्मा ने चोट के बाद भी बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी।

IND vs BAN Live Score 1st Test 3rd Day: बांग्लादेश की पहली पारी 150 रनों पर ढेर, कुलदीप यादव ने झटके 5 विकेट
 

"ROHIT SHARMA--1-11" "Rohit Sharma1111111222444" "Rohit Sharma1111111222" "Rohit Sharma11111111444" उन्होंने 28 गेंदों में  51 रन बनाए थे।मुकाबले में रोहित चोट की वजह से पारी का आगाज नहीं कर सके थे , वह 9वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे थे।रोहित शर्मा का फिट होना भारतीय टीम के लिए अच्छी ख़बर है।टीम इंडिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से बांग्लादेश दौरे पर अहम टेस्ट सीरीज खेल रही है।
"ROHIT SHARMA--1-11" "Rohit Sharma1111111222444" "Rohit Sharma1111111222" "Rohit Sharma11111111444"

Share this story