Samachar Nama
×

फैंस के लिए खुशख़बरी, IPL-2023 में Chris Gayle की होगी एंट्री, इस नए अवतार में आएंगे नजर

IPL 2021: धाकड़ बल्लेबाज Chris gayle के नाम T20 में दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, जानकर होगी हैरानी

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। कैरेबियाई दिग्गज और यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल की आईपीएल 2023 में एंट्री होने वाली है। वैसे यह धाकड़ खिलाड़ी आईपीएल में बतौर खिलाड़ी खेलता हुआ नजर नहीं आएगा, बल्कि एक दूसरे ही अवतार में नजर आने वाला है । उम्मीद का जा रही है कि क्रिस गेल आईपीएल विश्लेषक के रूप में लीग में वापसी करेंगे ।क्रिस गेल वैसे तो आईपीएल के खतरनाक खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। वह लीग में तीन अलग- अलग टीमों के लिए खेल चुके हैं।

IND vs BAN Live Score 1st Test 3rd Day: बांग्लादेश की पहली पारी 150 रनों पर ढेर, कुलदीप यादव ने झटके 5 विकेट
 

Chris gayle IPL-1-1

यूनिवर्स बॉस ने आईपीएल करियर की शुरुआत कोलकाता नाइटराइडर्स से की थी । इस फ्रेंचाइजी के लिए वह तीन साल खेले और इसके बाद आरसीबी के चले गए।  क्रिस गेल की आखिरी आईपीएल टीम पंजाब किंग्स रही है। धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल के आईपीएल आंकड़ों पर ही गौर किया जाए तो वह शानदार रहे हैं।

Ashwin के पास एक और खास कीर्तिमान छूने का मौका, बस इतने रनों की है दरकार
 

Chris Gayle  ने   इंस्टाग्राम पर शेयर की  तस्वीर, David warner ने किया मजेदर कमेंट

क्रिस गेल ने आईपीएल में 142 मैच खेले ।इन मैचों में उन्होंने 148.96 की स्ट्राइक रेट और 39.72 की औसत से 4956 रन बनाए हैं। उनका सबसे बड़ा स्कोर 175 है जो आईपीएल इतिहास का हाईस्ट स्कोर रहा है। बता दें कि इन दिनों आईपीएल 2023 की तैयारियां चल रही हैं।

IND vs BAN Live Score 1st Test 3rd Day: टीम इंडिया मजबूत स्थिति में,  तीसरे दिन का खेल हुआ शुरु
 

तूफानी  प्रदर्शन के बाद Chris Gayle ने  आईसीसी  पर साधा निशाना, कह दी यह बड़ी बात

इस महीने आगामी सीजन के ऑक्शन का आयोजन होना है।आईपीएल 2023 के लिए मिनी ऑक्शन का आयोजन इस महीने ही  23 दिसंबर का होगा। आईपीएल 2023 के लिए  900 से ज्यादा खिलाड़ियों ने वैसे रजिस्ट्रेशन कराया था। लेकिन ऑक्शन में 405 खिलाड़ियों पर बोली लगाएगी जाएगी।  ऑक्शन में शामिल होने के लिए 273 भारतीय और 132 विदेशी खिलाड़ियों के नाम हैं। बता दें कि आईपीएल काफी लोक्रप्रिय और बड़ी लीग है।बीसीसीआई का प्रयास हर सीजन का सफल आयोजन कराने पर रहता है।
T10 लीग में Chris Gayle का आया तूफान, छक्के-चौकों के साथ 12 गेंद पर ठोक डाला पचासा

Share this story