Samachar Nama
×

IND vs BAN Live Score 1st Test 3rd Day: टीम इंडिया मजबूत स्थिति में,  तीसरे दिन का खेल हुआ शुरु

IND VS BAN1111112222111111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच चटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जा रहा है। आज यानि शुक्रवार को मैच का तीसरा दिन जहां टीम इंडिया की निगाहें  बांग्लादेश को जल्द से जल्द समेटने पर रहने वाली हैं। बता दें कि दूसरे दिनका खेल खत्म होने तक बांग्लादेश का स्कोर  8 विकेट पर 133 रन रहा था। क्रीज पर मेहदी हसन 16 और इबादत हुसैन 13 रन बनाकर खेल रहे थे।

Mohammad Rizwan का बड़ा खुलासा, भारत को हराने के बाद पाकिस्तान दुकानदार मुफ्त में देते हैं सामान
 

IND VS BAN1111112222111111

बांग्लादेश की टीम बैकफुट पर है और वह भारत के स्कोर से अभी भी 271 रन पीछे चल रही है। दूसरे दिन भारत  के लिए कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज ने घातक गेंदबाजी की, जिससे बांग्लादेशी  बल्लेबाज टिक नहीं पाए।बांग्लादेश के लिए मुश्फिकुर रहीम ने 58 गेंदों में 28 रन बनाए, वहीं लिटन दास 30 गेंदों में 24 रनों 24 रनों की पारी खेली।भारत के लिए कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए। वहीं  मोहम्मद सिराज ने तीन विकेट और  उमेश यादव को एक विकेट मिला है।

बांग्लादेश के खिलाफ Kuldeep Yadav ने धमाकेदार प्रदर्शन करने के बाद दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा
 

IND VS BAN1111112222111111

भारत के गेंदबाज तीसरे दिन शुरुआती समय में ही बांग्लादेश पर एक बार फिर कहर बरपा  सकते हैं। गौरतलब हो कि भारत ने पहली पारी में 404 रन बनाए हुए हैं। मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली भारतीय टीम की शुरुआत भी खराब रही थी।

IND  VS BAN : पहले टेस्ट में जीत लगभग तय, तीसरे दिन क्या होगी टीम इंडिया की रणनीति
 

IND VS BAN1111112222111111

टीम इंडिया लेकिन फिर मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचा। भारत के लिए चेतेश्वर पुजारा ने 203 गेंदों में 90 रन।  श्रेयस अय्यर ने 1992 गेंदों में 86 रन बनाए।अश्विन ने 113 गेंदों में 58  रन बनाए। ऋषभ पंतने  45 गेंदों में 46  रन और कुलदीप यादव ने 114 गेंदों में 40 रन बनाए।
IND VS BAN1111112222111111

Share this story