Samachar Nama
×

IND  VS BAN : पहले टेस्ट में जीत लगभग तय, तीसरे दिन क्या होगी टीम इंडिया की रणनीति

IND vs BAN kuldeep_yadav_111111222221222212222233333

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।बांग्लादेश के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया मजबूत स्थिति में आ गई है।दूसरे दिन अपने गेंदबाजों के घातक प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया ने बांग्लादेश को बैकफुट पर धकेल दिया । दूसरे दिन भारत की पहली पारी 404 रनों पर जाकर समाप्त हुई।वहीं इसके जवाब उतरी बांग्लादेश की टीम भारतीय गेंदबाजों के आगे घुटने टेकती हुई नजर आई।दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने 8 विकेट पर 133 रन बनाए थे।

Rahul Dravid ने Virat Kohli के जमकर बांधे तारीफों  के पुल, जानिए हेड कोच ने क्या कुछ कहा
 


LIVE IND vs BAN 1st Test Day-1111111-1-1-11112222.JPG

भारत  के लिए कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 4 विकेट और मोहम्मद  सिराज ने तीन विकेट लिए। एक विकेट उमेश यादव को मिला।जिस मुश्किल स्थिति में बांग्लादेश की टीम लग रही है,  उससे टीम इंडिया की जीत तय है, लेकिन मैच के तीसरे दिन भारत की रणनीति क्या होगी ? इसको लेकर सवाल बना हुआ है।टीम इंडिया तीसरे दिन चाहेगी कि वह बचे हुए दो विकेट पहले ही घंटे में निपटा ले ।इससे बांग्लादेश को फॉलोऑन भी दिया जा सकता है ।

IND vs BAN: कुलदीप यादव ने गेंद और बल्ले से बरपाया कहर, किया तगड़ा प्रदर्शन


LIVE IND vs BAN 1st Test Day-1111111-1-1-11112222.JPG

हालांकि देखना होगा कि क्या कप्तान केएल राहुल बांग्लादेश को फिर से बल्लेबाजी के लिए बुलाएंगे या फिर खुद ही बल्लेबाजी करना ज्यादा पसंद करेंगे। टीम इंडिया को अगर यहां  पारी की जीत मिली तो बेहतर रहेगा , लेकिन अगर बांग्लादेश को कुछ रनों का टागरेट दे भी दिया तो भी कोई दिक्कत की बात नहीं ।

PSL में हुआ बड़ा फेरबदल, अब इस टीम के कप्तान बने Babar Azam

IND VS BAN

टीम इंडिया की निगाहें सीरीज में  1-0की बढ़त  हासिल करने पर रहने वाली हैं। विश्व टेस्ट चैंयपिनशिप के फाइनल में अगर भारत को पहुंचना है तो बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के दोनों टेस्ट जीतने होंगे।

IND VS BAN, 1st Test-1-11111233333333333

Share this story