क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। पाकिस्तान सुपर लीग 2023 सीजन का आगाज 9 फरवरी से होने वाला है।आठवें सीजन के शुरु होने से पहले लीग की एक टीम में बड़ा बदलाव हुआ है।दरअसल पेशवार जाल्मी की टीम में बड़ा बदलाव हुआ है।उन्होंने बाबर आजम को टीम में शामिल करके उन्हें कप्तानी सौंप दी है। अब तक पेशावर जाल्मी के कप्तान वहाब रियाज थे, लेकिन अब अगले सीजन से बाबर आजम ही टीम की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे।
ख़बरों में आई जानकारी की माने तो पेशावर जाल्मी की टीम ने हैदर अली और शोएब मलिक को कराची किंग्स को सौंपा है ।इन दो खिलाड़ियों की जगह फ्रेंचाइजी ने कराची किंग्स से बाबर आजम को अपनी टीम में शामिल किया है। बाबर आजम को अपनी टीम में शामिल करने से पता चलता है कि टीम अपनी कप्तानी समस्या को सुलझना चाहती है।बता दें कि लीग में बाबर आजम का दमदार प्रदर्शन रहा है। बाबर आजम लीग में सर्वाधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं ।

उन्होंने लीग में अब तक 68 मैच खेलते हुए 66 पारियों में 42.33 की औसत से 2413 रन बनाए हैं । बाबर आजम के बल्ले से इस दौरान 23 अर्धशतक निकले हैं । वहीं पाकिस्तान सुपर लीग में बाबर आजम का स्ट्राइक रेट 121.13 का रहा है।
Team India में अचानक हुई इस खतरनाक खिलाड़ी की एंट्री, बांग्लादेश की अकेला ही उड़ाएगा धज्जियां

बता दें कि बाबर आजम के पास कप्तानी का काफी अनुभव है। वह लीग में तो कप्तानी कर चुके ही हैं । साथ ही वह पाकिस्तान क्रिकेट टीम की तीनों प्रारूप के तहत कप्तानी करने का काम कर रहे हैं।पाकिस्तान सुपर लीग के 8 वें सीजन में बाबर आजम के प्रदर्शन और उनकी कप्तानी पर सबकी नजरें रहने वाली हैं।



