Samachar Nama
×

Team India में अचानक हुई इस खतरनाक खिलाड़ी की एंट्री, बांग्लादेश की अकेला ही उड़ाएगा धज्जियां  

IND vs AUS: कंगारू कोच की टीम इंडिया को भारत दौरे से पहले वॉर्निंग, इस खिलाडी को लेकर दी धमकी

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।बांग्लादेश दौरे पर भारतीय टीम दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच खेल रही है। चटगांव में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है, जहां इंडिया अच्छी स्थिति में है। इन सब बातों के बीच टीम इंडिया में एक खतरनाक खिलाड़ी की एंट्री हो गई है जो बांग्लादेश की अकेले ही धज्जिया उड़ा सकता है।

LIVE मैच में Mohammed Siraj और Litton Das के बीच हुई गहमा-गहमी, गाली-गलौज भी की  गई, देखें वायरल VIDEO

jaydev unadkat-1-111111112221222211111.JPG

12 साल बाद टीम इंडिया में लौटे घातक तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट अब बांग्लादेश दौरे पर भारतीय टीम के साथ शामिल हो गए हैं।  वह गुरुवार को चटगांव पहुंचे हैं और भारतीय टीम के साथ जुड़ गए हैं । बता दें    कि वीजा परेशानियों की वजह से ही उनके बांग्लादेश पहुंचने में देरी हुई और वह पहले टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं बन पाए। जयदेव उनादकट की भारतीय टीम में शामिल होने की जानकारी बीसीसीआई ने खुद दी है।

Virat Kohli ने मैदान पर किया अजीबोगरीब डांस, जमकर मटकाई कमर, साथी खिलाड़ियों की भी छूटी हंसी , देखें वायरल VIDEO  

jaydev unadkat-1-111111112221222211111.JPG

बीसीसीआई ने अधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर कहा,  जयदेव उनादकट का भारतीय टीम में फिर स्वागत है। जयदेव उनादकट  दूसरी बार भारतीय टेस्ट टीम में शामिल हुए हैं । उन्होंने एकमात्र टेस्ट मैच 12 साल पहले 2010-11 में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर सेंचुरियन में खेला था।

Shreyas Iyer  की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का मुरीद हुआ ये भारतीय दिग्गज, तारीफ में कह दी बड़ी बात

jaydev unadkat-1-111111112221222211111.JPG

डेब्यू टेस्ट में जयदेव उनादकट कुछ कमाल नहीं कर  सके थे।  जयदेव उनादकट ने उस टेस्ट मैच में एक भी विकेट ना लेकर 101रन लुटा दिए थे। भारत को मुकाबले में पारी और 25 रन से हार मिली थी। पिछले 12 साल की तुलना में जयदेव उनादकट ने अपने खेल में  बहुत कुछ बदलाव कर लिया है। बता दें कि जयदेव उनादकट घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करके ही भारतीय टीम में लौट पाए हैं। उन्होंने  96 फर्स्ट क्लास मैचों में 23.04 की कातिलाना गेंदबाजी औसत से 353 विकेट लिए हैं।

jaydev unadkat-1-111111112221222211111.JPG

Share this story