Team India में अचानक हुई इस खतरनाक खिलाड़ी की एंट्री, बांग्लादेश की अकेला ही उड़ाएगा धज्जियां
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।बांग्लादेश दौरे पर भारतीय टीम दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच खेल रही है। चटगांव में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है, जहां इंडिया अच्छी स्थिति में है। इन सब बातों के बीच टीम इंडिया में एक खतरनाक खिलाड़ी की एंट्री हो गई है जो बांग्लादेश की अकेले ही धज्जिया उड़ा सकता है।
12 साल बाद टीम इंडिया में लौटे घातक तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट अब बांग्लादेश दौरे पर भारतीय टीम के साथ शामिल हो गए हैं। वह गुरुवार को चटगांव पहुंचे हैं और भारतीय टीम के साथ जुड़ गए हैं । बता दें कि वीजा परेशानियों की वजह से ही उनके बांग्लादेश पहुंचने में देरी हुई और वह पहले टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं बन पाए। जयदेव उनादकट की भारतीय टीम में शामिल होने की जानकारी बीसीसीआई ने खुद दी है।
बीसीसीआई ने अधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर कहा, जयदेव उनादकट का भारतीय टीम में फिर स्वागत है। जयदेव उनादकट दूसरी बार भारतीय टेस्ट टीम में शामिल हुए हैं । उन्होंने एकमात्र टेस्ट मैच 12 साल पहले 2010-11 में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर सेंचुरियन में खेला था।
Shreyas Iyer की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का मुरीद हुआ ये भारतीय दिग्गज, तारीफ में कह दी बड़ी बात

डेब्यू टेस्ट में जयदेव उनादकट कुछ कमाल नहीं कर सके थे। जयदेव उनादकट ने उस टेस्ट मैच में एक भी विकेट ना लेकर 101रन लुटा दिए थे। भारत को मुकाबले में पारी और 25 रन से हार मिली थी। पिछले 12 साल की तुलना में जयदेव उनादकट ने अपने खेल में बहुत कुछ बदलाव कर लिया है। बता दें कि जयदेव उनादकट घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करके ही भारतीय टीम में लौट पाए हैं। उन्होंने 96 फर्स्ट क्लास मैचों में 23.04 की कातिलाना गेंदबाजी औसत से 353 विकेट लिए हैं।




