Shreyas Iyer की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का मुरीद हुआ ये भारतीय दिग्गज, तारीफ में कह दी बड़ी बात
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने चटगांव में बांग्लादेश के खिलाफ जारी टेस्ट मैच में धमाकेदार प्रदर्शन करके दिखाया है।श्रेयस अय्यर ने टेस्ट मैच की पहली पारी में 192 गेंदों में 86 रनों की पारी खेली । उनकी इस पारी के दम पर भारतीय टीम का स्कोर 404 रन पहुंच पाया है।
बांग्लादेश के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर Ashwin ने सोशल मीडिया पर लूटी महफिल, देखें रिएक्शन

श्रेयस अय्यर की धमाकेदार प्रदर्शन से दिग्गज वसीम जाफर भी प्रभावित हुए हैं। वसीम जाफर ने श्रेयस अय्यर के शानदार प्रदर्शन के लिए उनकी तारीफ की है । वसीम जाफर ने खुद कहा कि श्रेयस अय्यर की बल्लेबाजी से काफी प्रभावित हूं ।खासकर इस बल्लेबाज ने जिस तरह स्पिन गेंदबाजों का सामना किया।साथ ही उन्होंने कहा कि, इस बल्लेबाज के पास स्पिन गेंदों को खेलने के लिए शानदार तकनीक है।
Harmanpreet Kaur ने T20I क्रिकेट में रचा इतिहास, हासिल कर ली ये बड़ी उपलब्धि

आगे उन्होंने यह भी कहा कि , मुझे हैरानी हुई कि बांग्लादेश के गेंदबाजों ने श्रेयस अय्यर के खिलाफ शॉर्ट बॉल का इस्तेमाल क्यों नहीं किया.। साथ ही पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने बताया कि वह श्रेयस अय्यर की बल्लेबाजी से इतने प्रभावित क्यों हैं।वसीम जाफर ने आगे यह भी कहा कि श्रेयस अय्यर के अंतर्राष्ट्रीय करियर पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी को ज्यादा अवसर नहीं मिले हैं।
बड़ी ख़बर: Kane Williamson ने छोड़ी एक प्रारूप की कप्तानी, अब इस खिलाड़ी को बना गया नया कैप्टन

टेस्ट क्रिकेट में भी श्रेयस अय्यर का अनुभव बहुत ज्यादा नहीं है, लेकिन इसके बावजूद इस युवा खिलाड़ी ने खासा प्रभावित किया है।इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया को मुश्किल हालात से बाहर निकाला है। बांग्लादेश के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच में भी टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही थी ।श्रेयस अय्यर ने चेतेश्वर पुजारा के साथ मिलकर भारतीय टीम को संभाला ।श्रेयस अय्यर लगातार दमदार प्रदर्शन कर भारतीय टीम में अहम स्थान बनाते जा रहे हैं।


