बांग्लादेश के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर Ashwin ने सोशल मीडिया पर लूटी महफिल, देखें रिएक्शन
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच की पहली पारी में विराट कोहली और केएल राहुल जैसे बल्लेबाज भले ही फ्लॉप साबित हो गए, लेकिन दिग्गज स्पिनर आर अश्विन ने बल्ले से जलवा दिखाते हुए महफिल लूटी है। मैच के दूसरे दिन भारत ने 6 विकेट पर 278 रनों से आगे खेलना शुरु किया।श्रेयस अय्यर के आउट होने के बाद आर अश्विन ही वह बल्लेबाज रहे जिन्होंने टीम इंडिया को संभाला ।
Harmanpreet Kaur ने T20I क्रिकेट में रचा इतिहास, हासिल कर ली ये बड़ी उपलब्धि

आर अश्विन कुलदीप यादव के साथ अहम साझेदारी करते हुए भारत के स्कोर 400 रन तक लेकर गए।आर अश्विन ने113 गेंदों में 58 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली ।यही नहीं उन्होंने अपनी इस पारी में दो चौके और इतने ही छक्के भी लगाए। कुलदीप यादव ने 114 गेंदों में 5 चौके की मदद से 40 रनों की पारी खेली।

इन दोनों बल्लेबाजों के दूसरे दिन दमदार प्रदर्शन की वजह से भारतीय टीम पहली पारी में 404 रन बनाने में सफल रही । वैसे भारत के लिए पहली पारी में चेतेश्वर पुजारा और श्रेयस अय्यर ने अहम पारी का योगदान दिया।चेतेश्वर पुजारा ने 203 गेंदों में 90 रनों की पारी खेली।
बड़ी ख़बर: Kane Williamson ने छोड़ी एक प्रारूप की कप्तानी, अब इस खिलाड़ी को बना गया नया कैप्टन

वहीं श्रेयस अय्यर ने 192 गेंदों में 86 रन बनाए। आर अश्विन की ताबड़तोड़ पारी देखकर क्रिकेट फैंस खुश हैं और इस दिग्गज खिलाड़ी की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ कर रहे हैं। फैंस आर अश्विन का टेस्ट का बेस्ट प्लेयर भी बता रहे हैं । बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब अश्विन ने मैदान पर बल्ले से जलवा दिखाया हो ,इससे पहले वह कई बार कमाल कर चुके हैं।अश्विन भारत के लिए एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं।

Real Alrounder of India cricket team in test team
— Kahnu Charan Mishra (@KahnuMishra2) December 15, 2022
null
Most responsible innings #Ashwin #Teamindia #INDvBAN
— Jaikumar S (@Jaiharshan) December 15, 2022
Ravi Ashwin the batsman always a treat to watch..
— JAMES (@ImJames_) December 15, 2022
Proper technique!
Fantastic temperament !
Ashwin is India's best test player.
— Mangesh (@MangeshMAbhang) December 15, 2022
In the subcontinent Ashwin is a better batsmen!#INDvBAN
— Prashanth G K (@imkammar) December 15, 2022


