बड़ी ख़बर: Kane Williamson ने छोड़ी एक प्रारूप की कप्तानी, अब इस खिलाड़ी को बना गया नया कैप्टन
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। विश्व क्रिकेट में खलबली मचा देने वाली ख़बर आई है ।दरअसल न्यूजीलैंड के केन विलियमसन ने टेस्ट कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया है। यही नहीं केन विलियमसन की जगह टेस्ट टीम का नया कप्तान टिम साऊदी को बनाया गया है। टेस्ट कप्तानी छोड़ने पर अपने बयान में केन विलियमसन ने कहा कि, टेस्ट कप्तानी छोड़ने का फैसला करने का यह सही समय है ।
Marnus Labuschagne को दमदार प्रदर्शन का मिला ईनाम, इस मामले में Virat Kohli की कर ली बराबरी

मैंने टेस्ट टीम की कप्तानी की यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है । टेस्ट क्रिकेट मेरे लिए सबसे ऊपर लेवल का है और इसके कैप्टन के रूप में आईं चुनौतियां का मैंने आनंद लिया। केन विलियमसन ने साथ ही कहा, कैप्टन के रूप में काम और वर्कलोड बढ़ जाता है ।करियर के इस मोड़ पर आकर मुझे लगा कि यह सही वक्त है कि मैं टेस्ट कप्तानी छोड़ दूं।
Shreyas Iyer ने रचा इतिहास, धाकड़ बल्लेबाज Suryakumar Yadav को छोड़ा पीछे

गौरतलब हो कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के पिछले चक्र में न्यूजीलैंड ने केन विलियमसन की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन करते खिताब जीता था। न्यूजीलैंड ने भारत को मात देकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की ट्रॉफी जीती थी।केन विलियमसन ने टेस्ट क्रिकेट के तहत न्यूजीलैंड के लिए सफल कप्तानी की है।
Test क्रिकेट में Virat Kohli का जारी है खराब प्रदर्शन, पिछले दो साल के आंकड़े देख होंगे हैरान

वैसे आपको बता दें कि केन विलियमसन ने टेस्ट की कप्तानी भले ही छोड़ दी है, लेकिन वह वनडे और टी 20 प्रारूप के तहत कप्तान बने रहेंगे।केन विलियमसन के कप्तानी छोड़ने के साथ ही न्यूजीलैंड ने ऐलान कर दिया है कि आगामी पाकिस्तान दौरे से ही टिम साऊदी टेस्ट टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।वहीं उपकप्तानी की जिम्मेदारी टॉम लॉथम के हाथों में होगी।पाकिस्तान दौरे पर होने वाले टेस्ट मैचों का हिस्सा केन विलियमसन भी रहने वाले हैं

It's the end of an era as New Zealand begin a new chapter in Test cricket 🏏
— ICC (@ICC) December 15, 2022
Details: https://t.co/Wd8CF0IIyX pic.twitter.com/kYI0SDRYAj

