Samachar Nama
×

Test क्रिकेट में Virat Kohli का जारी है खराब प्रदर्शन, पिछले दो साल के आंकड़े देख होंगे हैरान 

Anushka Sharma Wears a Striking Maternity Dress Worth Rs 2.5k, Cheers For Husband Virat Kohli From The Stands

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। विराट कोहली के पिछले दो साल से टेस्ट क्रिकेट में आंकडे़ अच्छे नहीं हैं।बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में विराट कोहली से दमदार पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह एक रन बना सके ।विराट ने हाल ही में टी 20 और वनडे के तहत तो शतक लगाए हैं ।लेकिन पिछले तीन साल से टेस्ट क्रिकेट में उनका  शतक का सूखा चल रहा है।  साल 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ ही विराट कोहली ने आखिरी बार टेस्ट शतक जड़ा था।

नाइट राइडर्स के कप्तान बने स्टार खिलाड़ी Sunil Narine, फ्रेंचाइजी ने खुद कर दिया बड़ा ऐलान


Virat Kohli tEST-11133331111123333.JPG

पिछले दो साल से विराट कोहली ने टेस्ट में कोई शतक नहीं लगाया, लेकिन अर्धशतक कई सारे लगाए हैं। 2020 से लेकर बात की जाए तो विराट ने 19 टेस्ट मैच खेले हैं और इसकी 33 पारियों में उनके नाम 873 रन दर्ज हैं । इस दौरान विराट का औसत  26.45 का है।  यही नहीं विराट का सर्वाधिक स्कोर 79 रन रहा है ।

IND VS BAN: स्टंप पर लगी गेंद फिर भी आउट नहीं हुए Shreyas Iyer, जानिए आखिर क्यों, देखें VIDEO

Virat Kohli tEST-11133331111123333.JPG

उन्होंने छह दफा अर्धशतक का आंकड़ा पार किया  है।साल 2022 में विराट कोहली के पास  तीन पारियां बची हुई हैं, जिनमें वह शतक का सूखा खत्म कर सकते हैं । बांग्लादेश के खिलाफ ही पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में  विराट कोहली दमदार  प्रदर्शन करना जरूर चाहेंगे।

ICC ODI Rankings:दोहरे शतक जड़ने वाले Ishan Kishan  रैंकिंग में मचाई खलबली, विराट को भी हुआ फायदा
Virat Kohli tEST-11133331111123333.JPG

चटगांव में पहले टेस्ट मैच में  विराट कोहली तैजुल इस्लाम की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट होकर अपना  विकेट गंवा बैठे। आउट होने के बाद भी विराट कोहली मैदानी अंपायर के  फैसले से खुश नहीं थे, इसलिए उन्होंने डीआरएस  की भी मांग  की , लेकिन तीसरे अंपायर ने रिप्ले  देखने के बाद उन्हें आउट दिया गया। विराट कोहली का दमदार प्रदर्शन करना  टीम इंडिया के लिए भी जरूरी हो जाता है।

Virat Kohli-1-1111110111111111111111111111

Share this story