Samachar Nama
×

IND VS BAN: स्टंप पर लगी गेंद फिर भी आउट नहीं हुए Shreyas Iyer, जानिए आखिर क्यों, देखें VIDEO

IND VS BAN shreyas-iyer--1-1111333333333EE

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और बांग्लादेश के बीच चटगांव में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है।  पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 6 विकेट पर 278 रन बना लिए थे। टीम के लिए श्रेयस अय्यर नाबाद क्रीज पर मौजूद हैं।  श्रेयस अय्यर ने मैच के पहले दिन ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की, लेकिन एक घटना ऐसी भी घटी , जब स्टंप पर जाकर गेंद लगी , लेकिन श्रेयस अय्यर आउट नहीं हुए ।

ICC ODI Rankings:दोहरे शतक जड़ने वाले Ishan Kishan  रैंकिंग में मचाई खलबली, विराट को भी हुआ फायदा

 shreyas-iyer-

मैच में यह घटना के इबादत हुसैन के 15 वें ओवर की पांचवीं गेंद पर घटी  ।श्रेयस अय्यर उनकी यह अबूझ गेंद समझने में पूरी तरह से असफल रहे । गेंद उनके स्टंप पर टकराते हुए पीछे चली गई। इस दौरान बेल्स की लाइट तो जली,लेकिन जमीन पर नहीं गिरी । इस कारण ही श्रेयस अय्यर बोल्ड होने के बाजवूद  नॉटआउट हुए। श्रेयस अय्यर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने दूसरे शतक की ओर से बढ़ रहे हैं ।

IND VS BAN 1st Test : पहले दिन चमके ये खिलाड़ी, स्टंप तक भारत ने बनाए 6 विकेट 278 रन


 shreyas-iyer-

ख़बर लिखे जाने तक वह टीम के लिए 163 गेंद में 80 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं ।श्रेयस अय्यर के बल्ले से इस दौरान 10 चौके निकले हैं ।श्रेयस अय्यर ने चटगांव टेस्ट की पहली पारी में 49.08 की स्ट्राइक अब तक बनाए हुए हैं।

कमबैक के बाद बांग्लादेश के खिलाफ फॉर्म में दिखे Cheteshwar Pujara, लेकिन शतक लगाने से चूक गए

 shreyas-iyer-

मुकाबले में श्रेयस अय्यर के अलावा चेतेश्वर पुजारा ने भी मैच के पहले दिन अपना जलवा दिखाया।श्रेयस अय्यर ने  203 गेंदों में 90 रनों की पारी खेली।उन्होंने अपनी इस पारी में 11 चौके लगाए। इसके अलावा ऋषभ पंत ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए  45 गेंदों में  6चौके और दो छक्के की मदद से 46 रनों की पारी खेली।वहीं  केएल राहुल  ने  54 गेंदों में 22 रन बनाए। वहीं   शुभमन गिल ने 40 गेंदों  ने 20 रनों की पारी खेली।

 shreyas iyer

 


 

 

 

 

Share this story

Tags