Samachar Nama
×

कमबैक के बाद बांग्लादेश के खिलाफ फॉर्म में दिखे Cheteshwar Pujara, लेकिन शतक लगाने से चूक गए

Cheteshwar Pujara -1-1

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने शानदार कमबैक करते हुए बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शानदार पारी खेल डाली ।हालांकि चेतेश्वर पुजारा धमाकेदार प्रदर्शन करने के बावजूद शतक लगाने से चूक गए । चटगांव में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही थी । चेतेश्वर पुजारा ने  मुश्किल वक्त में टीम इंडिया के लिए क्रीज पर टिककर पारी को संभाला। चेतेश्वर पुजारा ने 203 गेंदों में  90 रनों की पारी खेली ।

Arjun Tendulkar ने पिता सचिन जैसा किया कारनामा, राणजी डेब्यू में शतक जड़कर मचाया तहलका


County 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले Cheteshwar Pujara बने दूसरे खिलाड़ी, जड़े चुके हैं 2 दोहरे शतक

 

उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके लगाए।गौरतलब हो कि चेतेश्वर पुजारा पर शानदार प्रदर्शन करने का दबाव था।वह काफी हद तक उम्मीदों पर खरे उतरने में सफल रहे हैं। गौरतलब हो कि दक्षिण अफ्रीका से सीरीज हार के बाद पुजारा को रेस्ट दिया गया था। उनके खराब प्रदर्शन की वजह से प्रबंधन ने उन्हें टीम से कुछ वक्त के लिए दूर कर दिया था। चेतेश्वर पुजारा ने खुद को रिवाइव किया और अच्छे  प्रदर्शन के साथ वापसी की ।

PAK कप्तान Babar Azam पर भड़के Shahid Afridi, दिग्गज ऑलराउंडर ने लगाया ये बड़ा आरोप

‘तीन मुकाबले खेले और लय में वापस आ गया…Cheteshwar Pujara ने भारतीय टीम अपनी मे वापसी पर दिया बड़ा बयान

वैसे इस साल ही मार्च में हुई श्रीलंका टेस्ट सीरीज में पुजारा भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थी। पर इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ खेली सीरीज के फाइनल मैच में पुजारा की वापसी हुई थी,जहां उन्होंने मैच की दूसरी पारी में  66 रन बनाए।

IND VS BAN: केएल राहुल को आउट होने के बाद आया गुस्सा, मैदान पर ही कर डाली ये हरकत, देखें VIDEO

Ind vs Eng Cheteshwar Pujara

चेतेश्वर पुजारा का करियर हाल ही के समय में  खतरे में आ गया था, लेकिन इस पारी के बाद उनके करियर की उम्र और बढ़ सकती है। बांग्लादेश  के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में पुजारा के अलावा श्रेयस अय्यर ने भी अर्धशतक लगाया।श्रेयस अय्यर तो पहले दिन का खेल खत्म होनेतक क्रीज पर नाबाद थे।वहीं भारतीय टीम का स्कोर 6 विकेट पर 278 रन पहुंच गया था। 

rahane pujara

Share this story