Samachar Nama
×

 Arjun Tendulkar ने पिता सचिन जैसा किया कारनामा, राणजी डेब्यू में शतक जड़कर मचाया तहलका
 

 Arjun Tendulkar --111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। रणजी ट्रॉफी 2022-23 की शुरुआत हो चुकी है।इस सीजन क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने डेब्यू  किया। अर्जुन तेंदुलकर ने डेब्यू मैच में पिता की तरह ही बड़ा कारनामा कर दिया है । अर्जुन ने गोवा की ओर से  प्रथम श्रेणी  करियर की शुरुआत की । उन्होंने डेब्यू मैच में राजस्थान के खिलाफ शानदार शतक जड़ दिया।गौरतलब हो कि सचिन तेंदुलकर ने अपने रणजी डेब्यू में गुजरात के खिलाफ शतक लगाया था।

PAK कप्तान Babar Azam पर भड़के Shahid Afridi, दिग्गज ऑलराउंडर ने लगाया ये बड़ा आरोप
 


 Arjun Tendulkar --111

23  वर्षीय अर्जुन टीम में  गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप  में हैं। अर्जुन तेंदुलकर ने 195 गेंदों में15 चौके और दो छक्कों की मदद से 112 रन बना चुके हैं । उन्होंने 7 वें  नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए यह कारनामा अंजाम दिया। बल्लेबाजी में तो   अर्जुन तेंदुलकर अपना जलवा दिखा चुके हैं, और उनकी गेंदबाजी पर भी सबकी नजरें रहने वाली  हैं। अर्जुन तेंदुलकर ने अब तक के करियर में लिस्ट -ए और 9 टी 20 मैच खेले हैं।

IND VS BAN: केएल राहुल को आउट होने के बाद आया गुस्सा, मैदान पर ही कर डाली ये हरकत, देखें VIDEO

 Arjun Tendulkar --111

लिस्ट -ए मैचों के उन्होंने गेंदबाजी करते हुए  32.37 की औसत से 8 विकेट अपने नाम किए हैं।वहीं बल्लेबाजी में उन्होंने 3 पारियों में कमाल करते हुए 25 रन बनाए हैं।इसके अलावा वह 9 टी 20 मैचों में गेंदबाजी करते हुए 12 विकेट ले चुके हैं,वहीं  5 पारियों में  20 रन बनाए हैं।

Rishabh Pant ने बल्ले से रचा इतिहास, दो बड़े खास रिकॉर्ड कर लिए अपने नाम
 

 Arjun Tendulkar --111

आईपीएल में अर्जुन तेंदुलकर को मुंबई  इंडियंस ने खरीदा  हुआ है, लेकिन आईपीएल में अब तक उन्होंने एक भी मैच नहीं खेला है।अगर रणजी यह सीजन उनका अच्छा जाता है तो वह आईपीएल में भी धमाकेदार प्रदर्शन के सा कमाल कर सकते हैं। 

टेस्ट में भी  KL Rahul हुए फ्लॉप तो बुरी तरह भड़के फैंस, सोशल मीडिया पर जमकर निकाली भड़ास
 

 Arjun Tendulkar --111

 

Share this story