टेस्ट में भी KL Rahul हुए फ्लॉप तो बुरी तरह भड़के फैंस, सोशल मीडिया पर जमकर निकाली भड़ास
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारत और बांग्लादेश में पहले टेस्ट मैच के तहत भिड़ंत हो रही है ।चटगांव में खेले जा रहे सीरीज के पहले मैच के तहत कप्तान केएल राहुल का फ्लॉप शो देखने को मिला है।टेस्ट मैच के पहले ही दिन ही केएल राहुल बल्ले से नाकाम रहे । मुकाबले में केएल राहुल शुभमन गिल के साथ मिलकर पारी का आगाज करने उतरे, लेकिन उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे ।
LIVE IND vs BAN 1st Test Day-1: टीम इंडिया की शुरुआत रही खराब, लंच ब्रेक तक का स्कोर 85/3

केएल राहुल 54 गेंदों में तीन चौक की मदद से 22 रनों की पारी खेल पाए। वह खालिद अहमद की गेंद पर बोल्ड होकर पवेलियन लौटे।केएल राहुल के फ्लॉप शो को देखकर फैंस भड़क गए हैं । तमाम फैंस ने सोशल मीडिया पर जमकर केएल राहुल को ट्रोल किया है।दरअसल केएल राहुल टेस्ट मैचों में भी अपना जलवा दिखाने में नाकाम रहे हैं। केएल राहुल पिछले कुछ वक्त से अच्छी फॉर्म में नही हैं।टी 20 विश्व कप 2022 में भी केएल राहुल ने बेहद खराब प्रदर्शन किया था।
IND VS BAN Live : कप्तान केएल राहुल ने चली तगड़ी चाल, अब बांग्लादेश की टीम फंसेगी जाल में

वह टीम इंडिया की हार की वजह बने थे।ऐसे में टेस्ट मैचों में उनसे उम्मीद की जा रही थी कि वह लय में दिखेंगे , लेकिन ऐसा हुआ नहीं है। बांग्लादेश के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के तहत केएल राहुल के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी है।
सीरीज के पहले ही मैच में केएल राहुल बतौर कप्तान और बल्लेबाज के रूप में उतरे । नियमित कप्तान रोहित शर्मा के चोट के चलते बाहर हैं और ऐसे में केएल राहुल को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच के पहले ही दिन ही भारत की ओर से खराब खेल दिखने को मिला। टीम इंडिया ने शुरुआती विकेट जल्द गंवा दिए थे।

— Anil prakash (@Anilprakash06) December 14, 2022
@BCCI please male cricket team ko Book cricket tournament Mai utaro Sayed Jeet Jai.🙏🙏#BCCISelectionCommittee #KLRahul #Kohli #ViratKohli #indvsbang
— Bikramajit Mallick (@bikramajit11) December 14, 2022


