PAK कप्तान Babar Azam पर भड़के Shahid Afridi, दिग्गज ऑलराउंडर ने लगाया ये बड़ा आरोप
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान की टीम इन दिनों खराब प्रदर्शन कर रही है ।वह घरेलू धरती पर इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज गंवा चुकी है। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान को 74 रनों से हार मिली, वहीं दूसरे मुकाबले में 26 रनों से हार का सामना करना पड़ा।यही नहीं पाकिस्तान की शर्मनाक हार के बाद बाबर आजम को आलोचना झेलनी पड़ रही है ।
IND VS BAN: केएल राहुल को आउट होने के बाद आया गुस्सा, मैदान पर ही कर डाली ये हरकत, देखें VIDEO

पाकिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने बाबर आजम पर निशाना साधा और उनकी आलोचना की।यही नहीं शाहिद अफरीदी ने बाबर आजम पर बड़ा आरोप लगाया है। शाहिद अफरीदी बुरी तरह बाबर आजम पर भड़के हैं। यही नहीं अफरीदी ने दावा किया है कि टीम के मौजूदा कप्तान बाबर आजम सीनियर खिलाड़ियों से किसी तरह की सलाह नहीं लेते हैं ।
Rishabh Pant ने बल्ले से रचा इतिहास, दो बड़े खास रिकॉर्ड कर लिए अपने नाम

दिग्गज शाहिद अफरीदी ने कहा कि, वह टीम की रणनीति बनाते वक्त सीनियर क्रिकेटरों से दूर रहते हैं । शाहिद अफरीदी ने खिलाड़ियों के चयन से जुड़े मामलों में सक्रीय भूमिका नहीं निभाने पर बैटिंग कोच मोहम्मद यूसुफ की आलोचना भी की।

शाहिद अफरीदी ने साथ ही यह भी कहा , कप्तान के रूप में मेरा हमेशा से मानना रहा है कि नेतृत्वकर्ता अच्छा होना चाहिए। यह सभी खिलाड़ियों को एक जुट और साथ रखकर संभव हो सकता है।इसका मलतब है कि आपको अपनी रणनीति को लेकर सीनियर खिलाड़ियों से चर्चा करनी चाहिए।बाबर आजम अपनी खराब कप्तानी को लेकर घिर रहे हैं।यही नहीं उन पर लगातार दबाव बन रहा है।इंग्लैंड ने पाकिस्तान की धरती पर टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रचा है।
टेस्ट में भी KL Rahul हुए फ्लॉप तो बुरी तरह भड़के फैंस, सोशल मीडिया पर जमकर निकाली भड़ास


