नाइट राइडर्स के कप्तान बने स्टार खिलाड़ी Sunil Narine, फ्रेंचाइजी ने खुद कर दिया बड़ा ऐलान
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईपीएल में केकेआर के लिए खेलने वाले कैरेबियाई खिलाड़ी सुनील नरेन को एक और बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी गई है। दरअसल नाइट राइडर्स ग्रुप ने यूएई में अगले साल से शुरु होने वाली अंतर्राष्ट्रीय टी 20 लीग के लिए नरेन को अपना कप्तान बनाने का फैसला किया है। नाइट राइडर्स के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से बुधवार को इस बारे में अपडेट जारी कर इस बात की पुष्टि कर दी गई।
IND VS BAN: स्टंप पर लगी गेंद फिर भी आउट नहीं हुए Shreyas Iyer, जानिए आखिर क्यों, देखें VIDEO

बता दें कि नाइट राइडर्स ग्रुप यूएई में शुरु होने वाली इस नई टी 20 लीग में अबु धाबी नाइट राइडर्स के नाम से अपनी टीम उतारी रही है। बता दें कि कुछ दिन पहले ही यूएई की नई टी 20 लीग के पहले सीजन का पूरा शेड्यूल जारी हुआ था। छह टीमों के साथ खेली जाने वाली अंतर्राष्ट्रीय लीग टी20 का पहला मैच 13 जनवरी को दुबई कैपिटल्स और अबु धाबी नाइट राइडर्स के बीच दुबई अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा ।
ICC ODI Rankings:दोहरे शतक जड़ने वाले Ishan Kishan रैंकिंग में मचाई खलबली, विराट को भी हुआ फायदा

लीग का आखिरी और खिताबी मुकाबला 12 जनवरी को इस स्टेडियम में होगा।इस टी 20 लीग के पहले सीजन में कुल 34 मैच खेले जाएंगे ।इस ग्रुप स्टेज में 30 और प्लेऑफ के चार मैच होंगे ।पूरे टूर्नामेंट का आयोजन यूएई के तीन अलग-अलग स्टेडियम में होगा ।
IND VS BAN 1st Test : पहले दिन चमके ये खिलाड़ी, स्टंप तक भारत ने बनाए 6 विकेट 278 रन

लीग के सबसे ज्यादा 16मैच दुबई अंतर्राष्ट्रीय मैच में होंगे । अबु धाबी शेख जाएद स्टेडियम में 10 और शारजाह स्टेडियम में 8 मैच खेलेजाएंगे । इस दौरान 5 डबल हेडर मैचहोंगे। लीग में जोटीमें हिस्साा लेने वाली हैं उनमें दुबई कैपिटल्स, अबु धाबी नाईट राइडर्स, डेजर्ट वाइपर्स, गल्फ जाएंट्स, एमआई अमीरात और शारजाह वॉरिअर्स शामिल हैं।

𝐂𝐀𝐏𝐓𝐀𝐈𝐍 𝐀𝐋𝐄𝐑𝐓 ⚠️
Presenting the 𝘒𝘯𝘪𝘨𝘩𝘵-𝘪𝘯-𝘤𝘩𝘢𝘳𝘨𝘦 at @ADKRiders! 👊🇦🇪#AbuDhabiKnightRiders #ILT20 @ILT20Official #ALeagueApart pic.twitter.com/T9qxhEH7lD
— Abu Dhabi Knight Riders (@ADKRiders) December 14, 2022

