Samachar Nama
×

नाइट राइडर्स के कप्तान बने स्टार खिलाड़ी Sunil Narine, फ्रेंचाइजी ने खुद कर दिया बड़ा ऐलान

sunil narine 11111111666444411111

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईपीएल में केकेआर के लिए खेलने वाले कैरेबियाई खिलाड़ी सुनील नरेन को एक और बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी  गई है। दरअसल नाइट राइडर्स  ग्रुप ने यूएई में अगले साल से शुरु होने वाली अंतर्राष्ट्रीय टी 20 लीग के लिए नरेन को अपना कप्तान बनाने का फैसला किया है। नाइट राइडर्स के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से बुधवार को इस बारे में अपडेट जारी कर इस बात की पुष्टि कर दी गई।

IND VS BAN: स्टंप पर लगी गेंद फिर भी आउट नहीं हुए Shreyas Iyer, जानिए आखिर क्यों, देखें VIDEO
 


sunil narine 11111111666444411111

बता दें कि नाइट राइडर्स  ग्रुप  यूएई में शुरु होने वाली इस नई टी 20 लीग में अबु धाबी नाइट राइडर्स के नाम से अपनी टीम उतारी रही है। बता दें कि कुछ दिन पहले ही यूएई की नई टी 20 लीग के पहले सीजन का पूरा  शेड्यूल  जारी हुआ था। छह टीमों के साथ खेली जाने वाली अंतर्राष्ट्रीय लीग  टी20 का पहला मैच 13 जनवरी को दुबई  कैपिटल्स और  अबु धाबी नाइट राइडर्स के बीच दुबई अंतर्राष्ट्रीय  स्टेडियम में खेला जाएगा ।

ICC ODI Rankings:दोहरे शतक जड़ने वाले Ishan Kishan  रैंकिंग में मचाई खलबली, विराट को भी हुआ फायदा

sunil narine 11111111666444411111

लीग का आखिरी और खिताबी मुकाबला 12 जनवरी को इस स्टेडियम में होगा।इस टी 20 लीग के पहले सीजन में कुल  34 मैच खेले जाएंगे ।इस ग्रुप स्टेज में 30 और प्लेऑफ के चार मैच होंगे ।पूरे टूर्नामेंट का आयोजन यूएई के तीन अलग-अलग स्टेडियम में होगा ।

IND VS BAN 1st Test : पहले दिन चमके ये खिलाड़ी, स्टंप तक भारत ने बनाए 6 विकेट 278 रन


sunil narine 11111111666444411111

लीग के सबसे ज्यादा  16मैच दुबई अंतर्राष्ट्रीय मैच में होंगे । अबु धाबी शेख जाएद स्टेडियम में 10 और  शारजाह  स्टेडियम में 8 मैच  खेलेजाएंगे । इस दौरान  5 डबल हेडर मैचहोंगे। लीग में जोटीमें हिस्साा लेने वाली हैं उनमें दुबई कैपिटल्स, अबु धाबी नाईट राइडर्स, डेजर्ट वाइपर्स, गल्फ जाएंट्स, एमआई अमीरात और शारजाह वॉरिअर्स  शामिल हैं।

sunil narine 11111111666444411111

 


 

Share this story