Samachar Nama
×

IND VS BAN, 1st Test, Day 2:  पुजारा, अय्यर और अश्विन ने किया दमदार प्रदर्शन, भारत ने पहली पारी में बनाए 404 रन
 

IND VS BAN, 1st Test

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारत और बांग्लादेश के बीच चटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है ।गुरुवार को मैच  का दूसरा दिन है, जहां भारत की पहली पारी 404 रनों पर जाकर समाप्त हुई । टीम इंडिया ने मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था ।

बड़ी ख़बर: Kane Williamson ने छोड़ी एक प्रारूप की कप्तानी, अब इस खिलाड़ी को बना गया नया कैप्टन
 

IND VS BAN, 1st 2222233334444.JPG

भारत के लिए पहली पारी में चेतेश्वर पुजारा और श्रेयस अय्यर ने बड़ी पारियों का योगदान दिया।चेतेश्वर पुजारा ने 203 गेंदों में 90 रन बनाए। उन्होंने 11 चौके भी लगाए। वहीं श्रेयस अय्यर ने 192 गेंदों में 10 चौके  की मदद से 86 रनों की पारी खेली । इसके अलावा आर अश्विन ने बल्ले से कमाल किया। अश्विन ने 113 गेंदों में दो चौके और दो छक्के की मदद से महत्वपूर्ण 58 रनों की पारी खेली।

Marnus Labuschagne को दमदार प्रदर्शन का मिला ईनाम,  इस मामले में Virat Kohli की कर ली बराबरी
 

IND VS BAN, 1st 2222233334444.JPG

ऋषभ पंत ने 45 गेंदों में 46 रन बनाए।वहीं कुलदीप यादव ने 114 गेंदों में 40 रन का योदान दिया।वहीं केएल राहुल ने 54 गेंदों में 22 और शुभमन गिल ने  40 गेंदों में 20 रन की पारी खेली।अक्षर पटेल ने 14 और उमेश यादव 15 रन बनाकर नाबाद रहे।दूसरी ओर बांग्लादेश की ओर से  तैजुल इस्लाम और मेहदी हसन मिराज ने  4-4 विकेट चटकाए।

Shreyas Iyer ने रचा इतिहास,  धाकड़ बल्लेबाज Suryakumar Yadav को छोड़ा पीछे
 

IND VS BAN, 1st 2222233334444.JPGवहीं इबादत हुसैन और खालिद अहमद के खाते में भी 1-1 विकेट आए।भारतीय पारी के जवाब में जब बांग्लादेश की टीम उतरी तो मोहम्मद सिराज ने पहली ही गेंद पर नजमुल हुसैन शंटो को आउट करके मेजबान टीम को बड़ा झटका दिया।ख़बर लिखे जाने तक भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की है।टीम इंडिया के लिए बांग्लादेश के खिलाफ यह टेस्ट सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से काफी ज्यादा अहम हैं।
IND VS BAN, 1st 2222233334444.JPG

Share this story