Virat Kohli ने मैदान पर किया अजीबोगरीब डांस, जमकर मटकाई कमर, साथी खिलाड़ियों की भी छूटी हंसी , देखें वायरल VIDEO
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।विराट कोहली ऐसे खिलाड़ी हैं जो मैदान पर कभी अपनी बल्लेबाजी तो वहीं कभी किसी और वजह से चर्चा में आ ही जाते हैं।अब बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में विराट कोहली बल्ले से कमाल नहीं कर सके ,लेकिन उन्होंने किसी और वजह से महफिल लूट ली है।विराट कोहली ने मैच की पहली पारी में 5 गेंदों का सामना करते हुए एक रन की पारी खेली।
Shreyas Iyer की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का मुरीद हुआ ये भारतीय दिग्गज, तारीफ में कह दी बड़ी बात

विराट कोहली बांग्लादेश के खिलाफ के खिलाफ मैच के दौरान मैदान पर डांस करते हुए नजर आए।मैच के दौरान यह घटना खेल के दूसरे दिन घटी। पहले टेस्ट मैच के के दूसरे दिन के खेल के दौरान विराट कोहली चिल मूड में नजर आए। सोशल मीडिया पर विराट का एक वीडियो वायरल हो रहा है ।
बांग्लादेश के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर Ashwin ने सोशल मीडिया पर लूटी महफिल, देखें रिएक्शन

इस वीडियो में किंग कोहली मजाकिया अंदाज में अजीबोगरीब डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। उनके इस डांस के मूव्स सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है ।बता दें कि दूसरे दिन के खेल में जब दोनों टीमों को लंच ब्रेक दिया गया था।इस बीच विराट कोहली भारतीय खिलाड़ियों के साथ मैदान पर नजर आए।
Harmanpreet Kaur ने T20I क्रिकेट में रचा इतिहास, हासिल कर ली ये बड़ी उपलब्धि

इस दौरान ही साथी खिलाड़ियों के साथ वह ब्रेक का लुत्फ उठते हुए डांस करते दिखे। वह सोशल पर इन दिनों वायरल हो रहे ‘पतली कामरिया मोरी हाय हाय’ गाने के स्टेप्स करते हुए दिखे। विराट कोहली के डांस वीडियो को फैंस भी जमकर पसंद कर रहे हैं और लगातार शेयर कर रहे हैं।चटगांव टेस्ट मैच की पहली पारी में टीम इंडिया 404 रन बनाने में सफल रही । मैच की पहली पारी में विराट कोहली कमाल नहीं कर पाए, लेकिन दूसरी पारी में वह दमदार प्रदर्शन कर सकते हैं।


"patli kamariya mori hay hay" what a dance mived by King KOhli #ViratKohli𓃵 https://t.co/MNc2RGeIvR
— Adnan Ansari (@AdnanAn71861809) December 15, 2022

