LIVE मैच में Mohammed Siraj और Litton Das के बीच हुई गहमा-गहमी, गाली-गलौज भी की गई, देखें वायरल VIDEO
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और बांग्लादेश के बीच चटगांव में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है।आज मैच का दूसरा दिन है, जहां मैदान पर गहमा-गहमी का माहौल देखने को मिला है । दरअसल भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और लिटान दास के बीच झड़प हुई । यही नहीं गाली -गलौज भी की गई है।

मैच में हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।यह घटना बांग्लादेश पारी के 14 वें ओवर की है।टी -ब्रेक होने से पहले बांग्लादेश 10 ओवर के भीतर दो विकेट खोकर मुश्किल में थी। वहीं तेज गेंदबाज मोहम्म्मद सिराज भी घातक गेंदबाजी से बल्लेबाजों को परेशान करने का काम कर रहे थे।
Shreyas Iyer की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का मुरीद हुआ ये भारतीय दिग्गज, तारीफ में कह दी बड़ी बात

उनके ओवर की पहली गेंद पर लिटन दास स्ट्राइक पर मौजूद थे, उन्होंने एक शानदार डिफेंस के साथ गेंद को रोका तो मोहम्मद सिराज ने अपना आपा खो दिया ।सिराज लिटन दास की ओर घूरते हुए देखने लगे और फिर अपशब्दों का प्रयोग भी किया। मोहम्मद सिराज को इस तरह से गुस्सा होते देख बांग्लादेशी बल्लेबाज ने भी कदम पीछे नहीं हटाए और कान पर हाथ लगाकर सुनाई नहीं देने का इशारा किया।
बांग्लादेश के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर Ashwin ने सोशल मीडिया पर लूटी महफिल, देखें रिएक्शन

इस घटना के बाद मोहम्मद सिराज ने अगली गेंद पर लिटन दास को बोल्ड कर दिया। मुकाबले की बात करें तो दूसरे दिन भारत की पारी 404 रनों पर जाकर समाप्त हुई।टीम इंडिया के लिए पुजारा, अय्यर और अश्विन ने अहम अर्धशतकीय पारी खेलीं।वहीं इसके जवाब में उतरी बांग्लादेशी की पहली पारी में बल्लेबाजी फ्लॉप ही रही है।कहीं ना कहीं टेस्ट मैच में भारतीय टीम मजबूत स्थिति में चल रही है।

Siraj vs Litton das #Siraj pic.twitter.com/kjmP90Jz3j
— Adnan Ansari (@AdnanAn71861809) December 15, 2022

