Samachar Nama
×

LIVE मैच में Mohammed Siraj और Litton Das के बीच हुई गहमा-गहमी, गाली-गलौज भी की गई, देखें वायरल VIDEO
 

VIDEO IND VS BAN mohammed siraj litton das fight1111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और बांग्लादेश के बीच चटगांव में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है।आज मैच का दूसरा दिन है, जहां मैदान पर गहमा-गहमी का माहौल देखने को मिला है । दरअसल भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और लिटान दास के बीच झड़प हुई । यही नहीं गाली -गलौज भी की गई है।

Virat Kohli ने मैदान पर किया अजीबोगरीब डांस, जमकर मटकाई कमर, साथी खिलाड़ियों की भी छूटी हंसी , देखें वायरल VIDEO  
 

VIDEO IND VS BAN mohammed siraj litton das fight111133333444444222222222.JPG

मैच में हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।यह घटना बांग्लादेश पारी के 14 वें ओवर की है।टी -ब्रेक होने से पहले बांग्लादेश 10 ओवर के भीतर दो विकेट खोकर मुश्किल में थी। वहीं तेज गेंदबाज मोहम्म्मद सिराज भी घातक गेंदबाजी से बल्लेबाजों को परेशान करने का काम कर रहे थे।

Shreyas Iyer  की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का मुरीद हुआ ये भारतीय दिग्गज, तारीफ में कह दी बड़ी बात
 

VIDEO IND VS BAN mohammed siraj litton das fight111133333444444222222222.JPG

उनके ओवर की पहली  गेंद पर लिटन दास स्ट्राइक पर मौजूद थे, उन्होंने एक शानदार डिफेंस के साथ गेंद को रोका तो मोहम्मद सिराज ने अपना आपा खो दिया ।सिराज लिटन दास की ओर घूरते हुए देखने लगे और फिर अपशब्दों का प्रयोग भी किया। मोहम्मद सिराज को इस तरह से गुस्सा होते देख बांग्लादेशी बल्लेबाज ने भी कदम पीछे नहीं हटाए और कान पर हाथ लगाकर सुनाई नहीं देने का इशारा किया।

बांग्लादेश के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर Ashwin ने सोशल मीडिया पर लूटी महफिल, देखें रिएक्शन
 

VIDEO IND VS BAN mohammed siraj litton das fight111133333444444222222222.JPG

इस घटना के बाद मोहम्मद सिराज ने अगली गेंद पर लिटन दास को बोल्ड कर दिया। मुकाबले की बात करें तो दूसरे दिन भारत की पारी 404 रनों पर जाकर समाप्त हुई।टीम इंडिया के लिए पुजारा, अय्यर और अश्विन ने अहम अर्धशतकीय पारी खेलीं।वहीं इसके जवाब में उतरी बांग्लादेशी की पहली पारी में बल्लेबाजी फ्लॉप ही  रही है।कहीं ना कहीं टेस्ट मैच में भारतीय टीम मजबूत स्थिति में चल रही है।
VIDEO IND VS BAN mohammed siraj litton das fight111133333444444222222222.JPG


 

null


 


 

Share this story