IND vs BAN: उमेश यादव ने तूफानी गेंदबाजी से उखाड़ा स्टंप, बांग्लादेशी बल्लेबाज के उड़े होश, देखें VIDEO
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। बांग्लादेश के खिलाफ जारी टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय गेंदबाज उमेश यादव ने घातक गेंदबाजी का नजारा पेश किया । उमेश यादव की गेंदबाजी का नजारा एक वीडियो में भी दिखाई दिया गया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल मुकाबले में बांग्लादेश के लिए नजमुल शंटो और जाकिर हसन ओपनिंग करने आए।नजमुल पहली गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए।इसके बाद यासिर अली बैटिंग करने आए।

उमेश यादव ने क्लीन बोल्ड कर दिया।उमेश यादव के ओवर की तीसरी गेंद पर को यासिर समझ नहीं कर पाए और चकमा खा गए।इसके बाद गेंद सीधा स्टम्प्स में जा घुसी । उमेश यादव की फेंकी गेंद इतनी तेज थी कि एक स्टंप हवा में उछलकर दूर जा गिरा ।यासिर अली 17 गेंदों में महज 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
Team India में अचानक हुई इस खतरनाक खिलाड़ी की एंट्री, बांग्लादेश की अकेला ही उड़ाएगा धज्जियां

मुकाबले की बात करें तो भारत की पहली पारी 404 रनों पर समाप्त हुई। टीम इंडिया के लिए पुजारा ने 203 गेंदों में 90 रनों की पारी खेली। श्रेयस अय्यर ने 192 गेंदों में 86 रन बनाए।वहीं अश्विन ने 113 गेंदों में 58 रन बनाए।इसके जवाब में उतरी बांग्लादेश की टीम दूसरे दिन स्टंप तक 8 विकेट 133 रनों पर गंवा दिए थे।
बांग्लादेश के लिए मुश्फिकुर रहीम ने 58 गेंदों में 28 रन बनाए। वहीं लिटन दास ने30 गेंदों में 24 रन बनाए। जाहिर हुसैन ने 45 गेंदों में 20 रन बनाए।भारत के लिए अब तक पहली पारी में कुलदीप यादव 4 विकेट और मोहम्मद सिराज ने3 विकेट लिए हैं। वहीं उमेश यादव ने एक विकेट अपने नाम करने का काम किया। भारतीय टीम मुकाबले में मजबूत पकड़ बना चुकी है और आसानीसे जीत दर्ज करसकती है।

Umesh Yadav on Fire🔥🔥 #INDvsBANpic.twitter.com/5bBG8bCjem
— Umesh Yadav❤Fan Page (@fan_Strongman) December 15, 2022


