Samachar Nama
×

Rahul Dravid ने Virat Kohli के जमकर बांधे तारीफों  के पुल, जानिए हेड कोच ने क्या कुछ कहा

Virat_Kohli_with_Rahul_Dravid11111366655

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टीम इंडिया इन दिनों बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेल रही है। इस बीच बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें हेड कोच राहुल द्रविड़ विराट कोहली की जमकर तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं । बता दें कि विरा कोहली ने हाल ही अपना जलवा दिखाया। वह बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में  बल्ले से कमाल भले ही ना कर सके हों , लेकिन उन्होंने वनडे सीरीज में जलवा दिखाया ।

IND vs BAN: कुलदीप यादव ने गेंद और बल्ले से बरपाया कहर, किया तगड़ा प्रदर्शन


birthday special famous cricketer virat kohli janam kundli and horoscope

बांग्लादेश के खिलाफ ही विराट कोहली ने 44 वां वनडे अंतर्राष्ट्रीय शतक जड़ा था। हेड कोच  राहुल द्रविड़ ने  विराट कोहली के तारीफों के पुल बांधे हैं। राहुल द्रविड़ ने कहा,  मुझे लगता है कि 50 ओवर की क्रिकेट में विराट कोहली के अविश्वसनीय आंकड़े हैं ।यह उनका  44 वां शतक है ।मैं उनके आंकड़े देख रहा था।उन्होंने जितने भी मैच खेले हैं,उसके हिसाब से उनका प्रदर्शन शानदार रहा  है।  द्रविड़ ने आगे कहा ,  वह जानते हैं कि कब आक्रामक होना है

Rohit Sharma समेत कई खिलाड़ियों की लगेगी लटरी, BCCI बढ़ाएगा सैलरी 

Asia Cup 2022 Virat Kohli-1-01-1-11111

और कब गेम को नियंत्रित करना है ।यह देखना अविश्वसनीय है और हमारे लिए बेहतर संकेत है कि वह  ऐसा कर रहे हैं  ।मुझे पता है कि वह वास्तव में रन बनाने के लिए भूखे हैं।कोच द्रविड़ ने विराट कोहली के फिटनेस  स्टैंडर्ड की तारीफ की और कहा वह युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं ।

PSL में हुआ बड़ा फेरबदल, अब इस टीम के कप्तान बने Babar Azam

Virat_Kohli_with_Rahul_Dravid11111366655

 

बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी वनडे मैच में विराट कोहली ने  911 गेंदों में 113 रन  की पारी खेली थी।उन्होंने 1214 दिन  बाद वनडे शतक लगाया था। वैसे अब विराट कोहली का जलवा अब बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में भी देखने को मिल सकता है।टेस्ट क्रिकेट में  भी उनके शतक का इंतेजार फैंस कर रहे हैं।  

IND VS ENG Semi Final vIRAT kOHLI11


 

Share this story