Samachar Nama
×

Rohit Sharma समेत कई खिलाड़ियों की लगेगी लटरी, BCCI बढ़ाएगा सैलरी 

Rohit 01--1-1-1-11

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।बीसीसीआई जल्द खिलाड़ियों के केंद्रीय अनुबंध का ऐलान कर सकती है। यह सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट अगले पांच साल के लिए होगा। ख़बरों की माने तो नया अनुबंध में खिलाड़ियों की सैलरी बढ़ सकती है। सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में रोहित शर्मा समेत बाकी खिलाड़ियों के पैसे करीब 10-20 फीसदी तक बढ़ सकते हैं ।बीसीसीआई को मीडिया राइट्स के जरिए काफी मुनाफा हुआ है और इन वजह से खिलाड़ियों के पैसे बढ़ने तकरीबन तय माने जा रहे हैं।

PSL में हुआ बड़ा फेरबदल, अब इस टीम के कप्तान बने Babar Azam
 

IND VS AUS 2nd T20 Highlights rohit Sixes0--1-11111111111

गौर करने वाली बात है कि पिछले दो साल के दौरान भारतीय खिलाड़ियों ने पहले की तुलना  ज्यादा मुकाबले खेले हैं, लेकिन बीसीसीआई की ओर से पैसे नहीं बढ़े । आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के तौर पर दो नई टीमें जुड़ी । इससे बीसीसीआई को भारी मुनाफा हुआ।

IND vs BAN: उमेश यादव ने तूफानी गेंदबाजी से उखाड़ा स्टंप, बांग्लादेशी बल्लेबाज के उड़े होश, देखें VIDEO 
 

Rohit- surya--34444444

इससे पहले साल 2017-18 में बीसीसीआई ने खिलाड़ियों ने पैसे बढ़ाए थे।इस दौरान सभी प्रारूप में खेलने वाले ग्रेड-ए खिलाड़ियों के लिए 7 करोड़ रुपए की राशि तय की गई थी।इसके अलावा ग्रैंड के आधार पर क्रमशः 5 करोड़, 3 करोड़ और 1 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया था।

IND VS BAN, 1st Test: दूसरे दिन स्टंप तक बांग्लादेश के गिरे 8 विकेट, कुलदीप- सिराज ने की घातक गेंदबाजी

IND vs ZIM KL Rahul--1-1

बता दें कि बीसीसीआई दुनिया का सबसे धनी क्रिकेट बोर्ड है।केंद्रीय अनुबंध से कई खिलाड़ियों के बाहर किया जा सकता है, वहीं कई खिलाड़ियों कीग्रेड में सुधार हो सकता है।अजिंक्य रहाणे जैसे खिलाड़ियों पर अनुबंध से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा  है।मौजूदा समय में  विराट कोहली , रोहित शर्मा और जसप्रीत  बुमराह को सबसे ज्यादा 7 करोड़ की सैलरी मिलती है।देखने वाली बात रहती है कि  कौन सा खिलाड़ी किस ग्रुप  में शामिल होता है।

LIVE IND vs BAN 1st Test Day-1111111-1-1-11112222.JPG

 

 

 

Share this story