Samachar Nama
×

Mohammad Rizwan का बड़ा खुलासा, भारत को हराने के बाद पाकिस्तान दुकानदार मुफ्त में देते हैं सामान

PAK vs ENG Final Mohammad Rizwan T20 WC 2022----1-1111111111111111111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान ने चौंकाने वाला बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने  एक इंटरव्यू में  बताया है कि जब वे भारत के खिलाफ  मैच जीतते हैं तो पाकिस्तान में दुकानदार  उनको फ्री  में समान देते हैं और पैसे लेने से इनकार कर देते हैं ।सीधे तौर पर रिजवान  का यह कहना  है कि  भारत को हराने के बाद  उनकी टीम के खिलाड़ियों को पाकिस्तान में काफी इज्जत मिलती है ।

बांग्लादेश के खिलाफ Kuldeep Yadav ने धमाकेदार प्रदर्शन करने के बाद दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा

Babar Azam Mohammad Rizwan

 टी 20  विश्व कप 2021में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराकर बड़ा कारनामा किया था । यह पहला मौका था जब विश्व कप में पाकिस्तान ने भारत को हराया। यही नहीं भारत के खिलाफ उस जीत में मोहम्मद रिजवान ने बड़ी भूमिका निभाई थी। मोहम्मद रिजवान ने बताया कि भारत के खिलाफ  खेलना और जीतने से उनका जीवन काफी बदल गया है।

IND  VS BAN : पहले टेस्ट में जीत लगभग तय, तीसरे दिन क्या होगी टीम इंडिया की रणनीति

Mohammad Rizwan1111.jpg

मोहम्मद रिजवान ने बताया कि जब मैं पाकिस्तान लौटा तो  मुझे पता चला  कि इस जीत के क्या मायने हैं । जब मैं दुकान पर कुछ खरीदने गया तो दुकानदार ने पैसे लेने से इनकार कर दिया । मोहम्मद रिजवान ने साथ बताया कि लोग कहते थे  कि आपके लिए सबकुछ  फ्री है ।मैच के बाद  सभी पाकिस्तानियों  का प्यार बढ़ गया ।

Rahul Dravid ने Virat Kohli के जमकर बांधे तारीफों  के पुल, जानिए हेड कोच ने क्या कुछ कहा

Mohammed Rizwan

आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान  टीमों  के बीच दिपक्षीय सीरीज नहीं खेली जाती हैक्योंकि दोनों देशों के संबंध खराब हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच आईसीसी के  बड़े टूर्नामेंट में ही भिड़ंत देखने को मिलती है।विश्व कप जैसे टूर्नामेंट में ही  भारत और पाकिस्तान  के बीच आमना-सामना होता है।भारत के खिलाफ मोहम्मद रिजवान हमेशा ही धमाकेदार प्रदर्शन करते रहे हैं।

Mohammad Rizwan1111.jpg

Share this story