Samachar Nama
×

Ashwin के पास एक और खास कीर्तिमान छूने का मौका, बस इतने रनों की है दरकार

Ashwin 111111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव में जारी पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में आ अश्विन ने बल्ले से जलवा दिखाते हुए शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। आर अश्विन ने 113 गेंदों में दो चौके और दो छक्के की मदद से 58 रनों की पारी खेली। यही  नहीं अश्विन अपनी इस पारी के दम पर एक खास कीर्तिमान के करीब पहुंचे हैं।

IND vs BAN Live Score 1st Test 3rd Day: टीम इंडिया मजबूत स्थिति में,  तीसरे दिन का खेल हुआ शुरु
 


Ashwin 111111

आर अश्विन ने बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए अपना 14 वां टेस्ट शतक जड़ा ।अगर वह 11 रन और बना लेते तो उनका नाम कपिल देव जैसे महान भारतीय ऑलराउंडर के  साथ जुड़ जाता।आपको बता दें कि अश्विन टेस्ट क्रिकेट में 3000 रन के बेहद करीब हैं और अगर वह ऐसा करते तो टेस्ट में 3000 रन और 400 से ज्यादा विकेट लेने वाले गिने-चुने खिलाड़ियों की लिस्ट में उनका नाम आ ही जाता ।

Mohammad Rizwan का बड़ा खुलासा, भारत को हराने के बाद पाकिस्तान दुकानदार मुफ्त में देते हैं सामान

Ashwin 111111

हालांकि इस पारी में नहीं तो अगली पारी या अगले किसी भी टेस्ट में वह इसे हासिल कर ही लेंगे। बता दें कि अश्विन के टेस्ट क्रिकेट में फिलहाल 2989 रन हैं, जबकि 442 विकेट उनके खाते में हैं । तीन हजार टेस्ट रन का आंकड़ा छूते ही वह इस खास रिकॉर्ड को छूने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय बन जाएंगे। और साथ ही विश्व के चौथे ऑलराउंडर बन जाएंगे।

बांग्लादेश के खिलाफ Kuldeep Yadav ने धमाकेदार प्रदर्शन करने के बाद दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा

R Ashwin ने पूर्व कोच Ravi Shashtri को लेकर किये बडे खुलासे, कहा उनको सम्मान दिया लेकिन मुझे अकेला छोड़ दिया

इस सूची में कपिल देव का नाम है , उन्होंने 434 विकेट के अलावा 5248 रन भी बनाए।बता दें कि इस सूची के तहत कपिल देव से ज्यादा रन या विकेट किसी भी ऑलराउंडर के नहीं हैं। कपिल देव के अलावा न्यूजीलैंड के दिग्गज पेसर रिचर्ड हैडली भी इस सूची में हैं, जिन्होने 431 विकेट और 3124 रन हैं । वहीं दक्षिण अफ्रीका के शॉन पोलाक फिलहाल सिर्फ तीसरे ऐसे  खिलाड़ी हैं, जिन्होने 3781 रन बनाए और 421 विकेट भी लिए हैं।

IND  VS BAN : पहले टेस्ट में जीत लगभग तय, तीसरे दिन क्या होगी टीम इंडिया की रणनीति
 

IND vs SA 2nd Test, Ravichandran Ashwin ने अपने नाम किया यह खास रिकॉर्ड, Anil Kumble के बाद ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय स्पिनर

Share this story