क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर बड़ी ख़बर आई है, जिससे टीम इंडिया को राहत मिलेगी।दरअसल चोटिल रोहित शर्मा पूरी तरह से फिट हो गए हैं और वह बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में खेलेंगे। रोहित शर्मा के टीम इंडिया से जुड़ने का ऐलान बीसीसीआई जल्द कर सकता है। ख़बरों में आई जानकारी की माने तो रोहित शर्मा फिलहाल बैंगलोर में स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में हैं।
IPL 2023 : संन्यास ले चुके सुरेश रैना की होगी वापसी, लेकिन नहीं होंगे CSK का हिस्सा

उन्होंने यहां रहते हुए फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है। पर सामने यह भी आया है कि नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रोहित शर्मा ने ज्यादा देर तक बल्लेबाजी नहीं की। इसके बाद उन्होंन फिजियो के साथ समय बिताया। बांग्लादेश दौरे पर रोहित शर्मा रविवार को टीम के साथ जुड़ सकते हैं।टीम इंडिया फिलहाल बांग्लादेश दौरे पर रोहित की गैरमौजूदगी में पहला टेस्ट मैच खेल रही है , जो चटगांव में खेला जा रहा है।
Shubhman Gill ने किया बड़ा कारनामा, इस मामले में रोहित शर्मा को छोड़ा पीछे

वहीं सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच 22 दिसंबर से ढाका के शेर -बांग्ला स्टेडियम में खेला जाएगा।यह मैच भारत के लिए साल 2022 का आखिरी मैच होगा , जिसमें टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा ही करेंगे।बांग्लादेश के खिलाफ ही पहले टेस्ट मैच के तहत ही रोहित शर्मा की कमी तो टीम इंडिया को नहीं खेली ,लेकिन हिटमैन की वापसी होना अच्छी बात है। बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान रोहित को चोट लगी थी।
टीम इंडिया मौजूदा समय में कई खिलाड़ियों की चोटों जूझ रही है। जसप्रीत बुमराह , रविंद्र जडेजा और मोहम्मद शमी चोटिल होने की वजह से ही बांग्लादेश दौरे का हिस्सा नहीं हैं।बता दें कि बांग्लादेश दौरे पर टीम इंडिया जो टेस्ट सीरीज खेल रही है। वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है।रोहित शर्मा की निगाहें भारतीय टीमको विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने पर रहने वाली हैं।
Cheteshwar Pujara के शतक को देखकर खुशी से झूमे उठे Virat Kohli, वायरल हुआ VIDEO



