Samachar Nama
×

IPL 2023 : संन्यास ले चुके सुरेश रैना की होगी वापसी, लेकिन नहीं होंगे CSK का हिस्सा 

IPL 2022, Suresh Raina और Ravi Shastri की होगी IPL में वापसी, इस भूमिका में साथ-साथ आएंगे नजर

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। क्रिकेट के सभी प्रारूप से संन्यास ले चुके सुरेश रैना आईपीएल 2023 में नजर आएंगे। बता दें  कि इन दिनों आईपीएल 2023 की तैयारियां चल रही हैं।इस  महीने ही  23 दिसंबर को आईपीएल 2023 के लिए मिनी ऑक्शन का आयोजन भी होना है।आईपीएल के ऑक्शन से पहले सुरेश रैना के फैंस के लिए खुशख़बरी आई है। ख़बर यह है कि सुरेश रैना आईपीएल 2023 में वापसी करेंगे ।

Shubhman Gill ने किया बड़ा कारनामा, इस मामले में रोहित शर्मा को छोड़ा पीछे 
 


yuvraj singh trolled suresh raina--1111111

आईपीएल में अब  सुरेश रैना एक  खिलाड़ी के रूप में वापसी नहीं करने जा रहे हैं, बल्कि सुरेश रैना जियो सिनेमा पर बतौर एक्सपर्ट दिखाई देने वाले हैं। आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन का लाइव प्रसारण जियो सिनेमा पर किया जाएगा।  इसमें सुरेश रैना के अलावा क्रिस गेल और एबी डीविलियर्स विशेष मेहमान के तौर पर नजर आएंगे।

IND VS BAN : दूसरे टेस्ट के लिए Rohit Sharma की होगी वापसी, जानिए कौन सा खिलाड़ी प्लेइंग 11 से होगा बाहर

Suresh Raina ने ऐसा क्या बोल डाला कि 'बचे हुए चांस भी हो गऐ खत्म', सोशल मीजिया पर भी हो गए ट्रोल

जियो सिनेमा ने खुद इसका ऐलान ट्विटर करके किया है। बता दें कि सुरेश रैना आईपीएल के सफल खिलाड़ियों में से एक हैं ,उन्हें मिस्टर आईपीएल कहा जाता है । गौरतलब हो कि सुरेश रैना ने  धोनी के साथ 15 अगस्त  2020 को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट संन्यास लिया था।

Cheteshwar Pujara के शतक को देखकर खुशी से झूमे उठे Virat Kohli, वायरल हुआ VIDEO

Suresh Raina -611111111.jpg

इसके बाद भी वह  खेलते हुए नजर आएं, लेकिन फिर उन्होने आईपीएल को भी अलविदा कह दिया।आईपीएल  में सुरेश रैना के आंकड़ों की बात करें  तो उन्होंने  205 मैचों में  32.52 की औसत और 136.73 के स्ट्राइक रेट से   5528 रन बनाए हैं । वहीं उन्होंने आईपीएल  में एक शतक और  39 अर्धशतक  जड़े हैं । इसके अलावा आईपीएल में सुरेश रैना ने  25 विकेट भी लिए हैं।सुरेश  रैना संन्यास के बाद आईपीएल की कमेंट्री भी करते हुए नजर आए हैं।

MS Dhoni raina

Share this story

Tags