Samachar Nama
×

PAK vs ENG  के बीच आज से खेला जाएगा दूसरा टेस्ट, जानिए भारत में मैच की Live Streaming  कैसे देखें 
 

PAK vs ENG  1111111111122223111112333322222

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 9 दिसंबर से दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा।इस मुकाबले के तहत दोनों टीमें   मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में आमने -सामने होंगी। पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच स्थानीय समय के मुताबिक 10 बजे से खेला जाएगा। वहीं भारतीय समय के हिसाब से सुबह 10.30 बजे से खेला जाएगा।

AUS vs WI: उस्मान ख्वाजा ने रचा इतिहास, हासिल की बड़ी उपलब्धि
 

PAK vs ENG  1111111111122223111112333322222

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच  होने वाले दूसरे टेस्ट मैच को भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। वहीं मैच  की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप पर देखी जा सकती है। पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जा रही है।

  AUS VS WI: मार्नस लाबुशाने ने की रनों की बौछार, शतकों की हैट्रिक लगाकर मचाया तहलका
 

PAK vs ENG  1111111111122223111112333322222

इंग्लैंड ने पहले टेस्ट मैच के तहत पाकिस्तान के खिलाफ 74 रनों से जीत दर्ज की थी।बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली टीम 1-0 से आगे है।बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम के लिए करो या मरो की स्थिति है ।पाकिस्तान को अगर सीरीज में बने रहना है तो हर हाल में जीत दर्ज दूसरे टेस्ट मैच के तहत करना होगी।

IND VS AUS के बीच खेला जा सकता है डे-नाइट टेस्ट, जानिए किस वेन्यू पर होगा आयोजन
 

PAK vs ENG  1111111111122223111112333322222

पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान की टीम कुल 800 से ज्यादा रन बनाकर हार गई है ।  कप्तान  बाबर आजम ने मैच के बाद रावलपिंडी के  पिच  पर सवाल खड़े किए थे। मैच की पहली  पारी से लेकर आखिरी तक  इंग्लैंड ने जबरदस्त  खेल दिखाया  था।
PAK vs ENG  1111111111122223111112333322222

मुलतान क्रिकेट स्टेडियम पिच के टेस्ट रिकॉर्ड
 मुल्तान की पिच पर  16 साल से कोई टेस्ट मैच नहीं खेला  गया है ।अब तक इस मैदान पर  कुल 5 टेस्ट मैच खेले गए हैं ,जिसमें से 2 मैचों में पहले  बल्लेबाजी और  दो मैचों के तहत पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है।

Share this story