Samachar Nama
×

बांग्लादेश से लौटते ही घातक गेंदबाज ने मचाई तबाही, पहले ही ओवर में Hat trick लेकर रचा इतिहास
 

jaydev-unadkat---11--1-11

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव उनादकट ने घातक गेंदबाजी करते हुए बड़ा कारनामा कर दिखाया है। रणजी ट्रॉफी 2022-23 में दिल्ली और सौराष्ट्र के बीच भिड़ंत हो रही है,जहां मैच के पहले ही ओवर में जयदेव उनादकट ने हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया। बता दें कि जयेदव उनादकट हाल ही में बांग्लादेश दौरे से लौटे हैं।उन्हें 12 साल बाद भारतीय टेस्ट टीम में मौका मिला था।बांग्लादेश के दौरे पर वह आखिरी टेस्ट मैच के तहत खेलते हुए नजर आए थे।

नए साल में SLके खिलाफ Suryakumar Yadav बल्ले से मचाएंगे तबाही, ऐसे मिले संकेत, देखें VIDEO
 

jaydev-unadkat---11--1-11

जयदेव उनादकट ने बांग्लादेश से लौटते ही अब घरेलू क्रिकेट में अपनी गेंदबाजी से तबाही मचाई है। जयदेव उनादकट ने मुकाबले में पहले ही ओवर की तीसरी गेंद पर दिल्ली के ध्रुव शौरी को पवेलियन की राह दिखाई। जयदेव उनादकट ने शौरी को क्लीन बोल्ड किया।अगली गेंद पर वैभव  रावल को चलता किया।

श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से पहले Team India की बदली जर्सी, सामने आया नया अवतार
 

jaydev-unadkat---11--1-11

उनादकट की गेंद पर हार्विक देसाई ने वैभव रावल का कैच लपका । रावल ने पिछले मैच में तमिलानाडु के  खिलाफ नाबाद 95 रनों की पारी खेली थी।इसके बाद जयदेव उनादकट के दिल्ली के कप्तान यश ढुल को पवेलियन की राह दिखाई। यश ढुल को उनादकट ने एलबीडब्ल्यू आउट किया।

 SL के खिलाफ सीरीज से पहले Hardik Pandya ने की Press Conference, दिए कई सवालों के जवाब

jaydev-unadkat---11--1-11

जयदेव ने तीनों ही  विकेट पारी के पहले ही ओवर में लिए हैं। यही नहीं तीनों ही बल्लेबाजों को जीरो पर आउट किया ।जयदेव उनादकट ने घातक गेंदबाजी करते हुए इतिहास रचा है । जयदेव ने रणजी ट्रॉफी  के पहले ओवर हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज बन  गए हैं। गौरतलब हो कि इरफान पठान क्रिकेट में पहले ही ओवर हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज रह चुके हैं।जयदेव उनादकट का घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन रहा है।
 

jaydev-unadkat---11--1-11

Share this story